Heart Touching Ghazals in Hindi मायूस और थकी सी ज़िन्दगी
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

Heart Touching Ghazals in Hindi मायूस और थकी सी ज़िन्दगी

Heart Touching Ghazals in Hindi- मायूस और थकी सी ज़िन्दगी

मायूस और थकी सी ज़िन्दगी
Heart Touching Poem

मायूस और थकी सी ज़िन्दगी
जब ख़ुद का ही हाल पूछती है
तो कोई ज़वाब नहीं मिलता।
Heart Touching Ghazals in Hindi
रात के अंधेरे कमरे में
सन्नाटा और तन्हाई के साथ
घड़ियों की टिक-टिक।
दर्द-ए-दिल को बयां करती है
तब पता चलता है हमें
बहुत पीछे छोड़ आये हैं
हम उस ज़िन्दगी को।
जिसमें सुकून था
खुशियां थी
और हमारी ज़िन्दगी, ज़िन्दगी थी।
Heart Touching Ghazals in Hindi
रोज़ सुबह रौनक थी
शाम खुशनुमा थी।
और तब रात के अंधेरा भी
हमें उजाला लगता था।
हज़ारों किस्से थें
हज़ारों फ़साने थें।
जो बेगाने थे
वो भी जाने-पहचाने थे।

बदल गया है सब कुछ।
आज जब वक़्त तेज़ भागता है
तो हम लड़खड़ा कर चलते हैं,
और जब हम लड़खड़ा कर चलते थे
तब वक़्त हमारे साथ चलता था।
Heart Touching Ghazals in Hindi
ख़ैर, यही है शायद ज़िन्दगी की कहानी
कभी लबों पे मुस्कुराहट
कभी आँखों में पानी।
जो है हमारे पास
उस वक़्त को जीयेंगे।
तन्हाई से दोस्ती करेंगे।
सन्नाटों से बात करेंगे।
क्योंकि हमें जीना है हर हाल में
और जीना पड़ेगा हर हाल में।
Heart Touching Ghazals in Hindi

Post a Comment

0 Comments