Gandhi Jayanti 2019: बापू के प्रेरक विचार Gandhi Jayanti 2019: बापू के प्रेरक विचार 2019: बापू के प्रेरक विचार Gandhi Jayna...
Gandhi Jayanti 2019: बापू के प्रेरक विचार
![]() |
Gandhi Jayanti 2019: बापू के प्रेरक विचार |
2019: बापू के प्रेरक विचार
Gandhi Jaynati 2019: बापू के प्रेरक विचार- बापू के वो प्रेरक विचार, जो आपकी और हमारी ज़िंदगी बदल सकते हैं. आज महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती है. तो चलिए आज हम बापू के Gandhi Jaynati 2019: बापू के प्रेरक विचार को याद करते हैं, जो हमारी ज़िंदगी के लिए प्रेरणा का काम करते हैं|
Yeh BHi Padhe: iss barish me tum mujhe bahut yaad aa rahe ho
बापू ने कभी कहा था- इंसान महान पैदा नहीं होता है, उसके विचार उसे महान बनाते हैं. विचार और काम की शुद्धता और सरलता ही महान लोगों को आम लोगों से अलग करती हैं. वे वही काम करते हैं, जो दूसरे करते हैं, लेकिन समाज में बदलाव लाना उनका मकसद होता है.
2019: बापू के प्रेरक विचार
कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है. क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है.
2019: बापू के प्रेरक विचार
धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है.
2019: बापू के प्रेरक विचार
गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में.
2019: बापू के प्रेरक विचार
आप जो करते हैं वह नगण्य होगा. लेकिन आपके लिए वह करना बहुत अहम है.
हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं, इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा.
किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं.
2019: बापू के प्रेरक विचार
कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है; यह तो बहादुर की निशानी है.
2019: बापू के प्रेरक विचार
बापू ने कहा कि स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी.
2019: बापू के प्रेरक विचार
बापू ने कहा कि स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी.
2019: बापू के प्रेरक विचार
व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है.
तो दोस्तों| ये थे गांधी जी के प्रेरक विचार|Gandhi Jayanti 2019: बापू के प्रेरक विचार चलिए बापू के उन सपनों को साकार करते हैं, जो बापू ने कभी देखा था| बापू ने जो राह हमें दिखाया था उस राह पर चलते हैं|Gandhi Jayanti 2019: बापू के प्रेरक विचार|
मिलते हैं अगले पोस्ट में एक नए विषय के साथ| जुड़े रहिये आप हमारे ब्लॉग "सिलसिला ज़िंदगी का" से|
No comments