अब मनोरंजन के लिए हो जाइए तैयार, क्योंकि भोजपुरी फिल्मों का पिटारा लिए आ गया है एक चैनल धमाकेदार। जी हाँ नाम है Zee Biskope (ज़ी बाइस्कोप)...
अब मनोरंजन के लिए हो जाइए तैयार, क्योंकि भोजपुरी फिल्मों का पिटारा लिए आ गया है एक चैनल धमाकेदार। जी हाँ नाम है Zee Biskope (ज़ी बाइस्कोप)। उड़ती-उड़ती ख़बर तो आप तक भी पहुंची होगी कि छोटा पर्दा पर गर्दा उड़ाने आ रहा है Zee Biskope (ज़ी बाइस्कोप)।
आठों पहरिया लूटा लहरिया (Aatho Pahariya Loota Lahariya) अपने खूबसूरत टैगलाइन को लेकर Zee Biskope (ज़ी बाइस्कोप) का आपके घर आगमन हो गया है।
जहाँ पर आपको एक से बढ़कर शानदार और जानदार भोजपुरी फिल्में (Bhojpuri Films On Zee Biskope) देखने को मिलेंगी।
भोजपुरी सिनेमा का नया जंक्शन Zee Biskope (ज़ी बाइस्कोप) पर मनोरंजन का मेला लगने जा रहा है। ज़ी एंटरटेन्मेंट (Zee Entertainment Group) ग्रुप के इस भोजपुरिया चैनल के मेले में आपको एक्शन फिल्म (Action Film on Zee Biskope), लाभलायटिस वाली फिल्म (Labhlaitis Film on Zee Biskope), जिला टॉप (Jila Top Film on Zee Biskope) यानि सभी तरह की फिल्में दिखाई जाएगी।
![]() |
Image Credit: Zee Entertainment |
यह भी पढ़ें: Red Carpet Of Screen Awards में पहुँची रेखा
बिग गंगा (Big Ganga Channel) पर मनोरंजन करने के साथ ही अब आप Zee Biskope पर भी देखियें हर दिन हर पल शानदार फिल्में।
यह भी पढ़ें: Red Carpet Screen Award 2019 में सितारों का मेला
पवन सिंह की फिल्में (Pawan Singh Films On Zee Biskope), खेसारी लाल यादव की फिल्में (Khesari Lal Yadav Films on Zee Biskope), निरहुआ की फिल्में (Nirahua Films on Zee Biskope), इन सब के साथ-साथ आम्रपाली(Amrapali Dubey), काजल राघवानी की फिल्में (Kajal Raghvani)भी आपको देखने को मिलेंगी।
यह भी पढ़ें: रूप कुमार राठौर की बुक की लांचिंग
21 दिसम्बर से Zee बाइस्कोप (Zee Biskope Launched 21 December) की शुरुवात हो रही है। भोजपुरी फिल्मों की दुनिया लिए जब ज़ी बाइस्कोप आएगा तो आपका हर पल हंसी खुशी में गुज़रेगा।
इस नए भोजपुरिया सिनेमा चैनल का प्रोमोज भी आने शुरू हो चुके हैं, साथ ही IBFA2019 सिंगापुर में भी इस चैनल के नाम का डंका बज रहा है।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने कोहली की बल्लेबाजी देखकर कहा
तो अब आप भी तैयार हो जाइए देखने के लिए Zee Biskope (ज़ी बाइस्कोप)। आठों पहरिया लूटा लहरिया (Aatho Pahariya Loota Lahariya)
No comments