Youth Of India : बदलता भारत, बदलते भारत के लोग और बुलन्दी की सफर पर आगे बढ़ रहे भारत के Youth(India ka Youth ) का हौसला देखकर ऐसा लगता है ज...
Youth Of India: बदलता भारत, बदलते भारत के लोग और बुलन्दी की सफर पर आगे बढ़ रहे भारत के Youth(India ka Youth) का हौसला देखकर ऐसा लगता है जैसे जोश और जज़्बात के संग हमेशा आगे बढ़ने के लिए वो खुद को प्रेरित करते रहते हैं।
जिनके अंदर काबिलियत ((Talented Youth Of India) कूट-कूट कर भरी होती है, वही तो एक नया इतिहास (Youth can Create History) लिखते हैं। वही तो कुछ कर गुज़रते हैं।
ऐसे ही Youths के पावर को कल मैंने सोशल मीडिया (Indian Youth On Social Media) पर देखा और सोचा इसे Silsila Zindagi Ka के पास ज़रूर पहुंचाऊंगा।
क्योंकि कहीं ना कहीं यह भी सिलसिला ज़िन्दगी का है, उन युवाओं का जिन्होंने अपने हौसलों (Youth Motivational) से हर कदम पर खुद को साबित किया है।
शहर हो या गांव, हर जगह के Youths वक़्त की पटरी पर तेज़ी से कदम बढ़ा रहे हैं। इनकी इस प्रगति को देखकर हैम कह सकते हैं कि यह Youth है 21वीं सदी (Youth of 21th Century) का Youth.
में जब भी अपने गांव (Youth Of Indian Village) जाता हूँ,अपने युवा दोस्तों से मिलता हूँ। सिर्फ इसलिए नहीं कि उनसे दोस्ती है, इसलिए भी कि हमें उनसे कुछ सीखने का मौका मिलता है।
आपको बता दें कि हम प्रेरित हुए अपने गाँव के उन युवाओं से जो होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh 2020)मैच के बाद अपनी खुशियों का परचम ए
क नई जोश और नए अंदाज में कर रहे थे।
क नई जोश और नए अंदाज में कर रहे थे।
Youths की ज़िंदादिली की यह कहानी (Story Of An Youth) ज़ारी रहेगी, ज़ारी रहेगा उनकी बुलंदियों का फसाना और चलता रहेगा उनकी क़ामयाबी का तराना। साथ ही हर Youth खुद में एक पावर है (Youth Power) और खुद का एक icon (Youth Icon) है।
मिलते हैं ज़ल्द ही अगले पोस्ट में एक नया विषय लेकर। जुड़े रहिये आप हरे ब्लॉग के साथ।
No comments