Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Happy Birthday PM: ज़मीन से आसमान तक पहुंचना आसान नहीं

आप हर साधारण दिन को  बना देते हैं एक पर्व, हे भारत के शिरोमणि हिंदुस्तान को है आप पर गर्व। श्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Mod...


आप हर साधारण दिन को 
बना देते हैं एक पर्व,
हे भारत के शिरोमणि
हिंदुस्तान को है आप पर गर्व।
Happy Birthday PM: ज़मीन से आसमान तक पहुंचना आसान नहीं

श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)नाम सुनते ही भारत की एक वह शक्ति झलकनी शुरू हो जाती है, जिसकी हिंदुस्तान कभी कल्पना किया करता था।

लोगों को उम्मीद थी कि एक दिन भारत का एक ऐसा प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) आएगा, जो हिंदुस्तान की दिशा और दशा बदलकर रख देगा और पूरी दुनिया में इस मिट्ट की छवि को इतना रंगीन कर देगा कि पूरी दुनिया इसके रंग में रंग जाएगी।

सिलसिला ज़िन्दगी (Silsila Zindagi Ka) का देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र   गर्व करता है और दिल से कहता है- Happy Birthday PM.

70 साल के हुए प्रधानमंत्री मोदी

आज भारत के सशक्त प्रधानमंत्री अपने उम्र के 70वें (Narendra Modi 70th Birthday) पड़ाव पर पहुंच चुके हैं और यकीनन, अपनी ज़िन्दगी के सफर में उन्होंने बहुत-उतार चढ़ाव देखा है। 70 वर्ष शान से गुज़ार देना आसान नहीं होता है। हमें गर्व है आप पर।
Happy Birthday PM: ज़मीन से आसमान तक पहुंचना आसान नहीं

13 वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी लागातार 13 (Modi CM 13 Years)  वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहे। अपने बेहतरीन काम से लोगों के दिलों पर राज करते रहे और उन्होंने गुजरात को इस तरह बना दिया कि गुजरात (Gujrat State in Modi Governement) हर राज्य के लिए मिसाल बन गया।

2014 में सम्भाले देश की कमान

2014 (2014 Election for PM) का वह दौर था और पूरी दुनिया नरेंद्र मोदी की तरफ उम्मीद की नजरें बिछाए बैठी थी। क्योंकि तब हिंदुस्तान (Modi in 2014 Election)  को एक बदलाव की ज़रूरत थी और भारतवासियों की नज़र में मोदीजी से सशक्त और कौन हो सकता था।

चुनावी शंखनाद हो चुका था। वोटों की गिनतियाँ शुरू थीं और देखते- देखते मोदीजी के ललाट पर राजतिलक लग चुका था।

कई काम किये

देश के पक्ष में मोदीजी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद कई काम किया। जिसकी तारीफ ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में  भी जमकर हुई।
Happy Birthday PM: ज़मीन से आसमान तक पहुंचना आसान नहीं

फिर बने दोबारा प्रधानमंत्री

2019 ( 2019 Election For PM) में भारत की जनता ने मोदी जी के सर पर एक बार फिर से जीत का सेहरा पहनाकर यह दिखा दिया कि उनके लिए मोदीजी की कितनी अहमियत है।

Happy Birthday ModiJi

Happy Birthday PM: ज़मीन से आसमान तक पहुंचना आसान नहीं
 Zindagi Ka एक बार फिर से भारत के 
प्रधानमंत्री मोदीजी के जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है- Happy Birthday PM.

No comments

Advertisment