Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Mujhe Ghanta Fark nahi padta hai | Pawan Singh Song | मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता है

Mujhe Ghanta Fark nahi padta hai | Pawan Singh Song | मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता है Song :- मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता  ► Singer :- P...

Mujhe Ghanta Fark nahi padta hai | Pawan Singh Song | मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता है


Song :- मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता 
► Singer :- Power Star Pawan Singh 
► Lyrics :- Ajay Bachchan 
► Music :- Chhotu Raut

Mujhe Ghanta Fark nahi padta hai | Pawan Singh Song | मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता है


ऐ हेलो ! 
दीखता नहीं है क्या ?
 यही तो मेरा स्टाइल है बाबू ! 
ऐ हीरो ! जरा होश में ! 
का कहलू हs ? होश में …! 
अरे होश तो हम उड़ाते है ! 

Mujhe Ghanta Fark nahi padta hai


जब आते है जोश में
जब आते है जोश में ! 
जब आते है जोश में ! 
जब आते है जोश में ! 
जब आते है जोश में ! 
जब आते है जोश में ! 
जब आते है जोश में ! 

मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता है


तू किसके चक्कर में है 
तेरे चक्कर में जमाना 
मरती हु तुझपे मैं बाबू 
मेरा तू हो जा ना 
एतना आसान बा रे ? 
अच्छा ! 
एतना आसान बा रे ! 

Pawan Singh Song Mujhe Ghanta Fark nahi padta hai

सब है तेरे पीछे पागल 
तुझसे है टकराना 
बार बार ऊँगली करते है 
करके कोई बहाना 
अरे हाथी चले बाजार में तो 
कुत्ता भो भो करता है करता है ! 

Download Mujhe Ghanta Fark nahi padta hai


मैं अपने मन का मालिक हूँ 
मुझे घंटा फर्क ना पड़ता है 
ये अपने मन का मालिक है 
इसे घंटा फर्क ना पड़ता है 
पवन सिंह ! पवन सिंह ! पवन सिंह !

पवन सिंह का गाना मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता है


तुझमे जो बात 
ना किसी में वो बात है 
प्यार से करता दुश्मनो से 
मुलाकात है 
तू ना समझता 
किसी को भी गैर है 

Pawan Singh New Song


सारे है दोस्त 
ना किसी से भी बैर है 
ऐ तेरे पीछे पागल 
जमाना हुआ है 
तेरे नाम का ही सब 
दीवाना हुआ है 
जलने दो मुझे देख कर 
कोई जलता है तो 
जलता है जलता है ! 
मैं अपने मन का मालिक हूँ 
मुझे घंटा फर्क ना पड़ता है 
पवन सिंह ! पवन सिंह ! 

डाउनलोड Mujhe Ghanta Fark nahi padta hai


ये अपने मन का मालिक है 
इसे घंटा फर्क ना पड़ता है 
पवन सिंह ! पवन सिंह ! पवन सिंह ! 

Mujhe Ghanta Fark nahi padta hai Lyrics


ऐ हट ना ! 
तू अपना काम कर ना ! 
अच्छा ! उड़ी आम्मा …! 
दिल का तू है दिलवाला 
सब जानते है क्या तू चीज 
तुझे सब पहचानते 
भोजपुरी मिट्टी का 
असली तू लाल है 

Bhojpuri Song Mujhe Ghanta Fark nahi padta hai


मान मर्यादा का 
रखता खयाल है 
सोचने वाले को ना 
एक पल भी चैन है 
प्यार देने वाले सब 
पवन सिंह के फैन है 
अमित पुतुल दीपक 
जैसे लाखो पीछा करता है करता है ! 

मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता है Pawan Singh 2020


मैं अपने मन का मालिक हूँ 
मुझे घंटा फर्क ना पड़ता है 
पवन सिंह ! पवन सिंह ! 
ये अपने मन का मालिक है 
इसे घंटा फर्क ना पड़ता है 


पवन सिंह ! पवन सिंह ! पवन सिंह ! नो एफ.आई.आर. !

No comments

Advertisment