Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

CryptoCurrency India: भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य?

Welocome To My Blog सिलसिला ज़िन्दगी का और आज हम बात करेंगे CryptoCurrency India के बारे में। Cryptocurrency को लेकर आज भी भारत कर निवेशकों...


Welocome To My Blog सिलसिला ज़िन्दगी का और आज हम बात करेंगे CryptoCurrency Indiaके बारे में।

CryptoCurrency India: भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य?

Cryptocurrency को लेकर आज भी भारत कर निवेशकों में डर का माहौल है। कई लोग तो कुछ दिनों पहले इस बाजार को भारी नुकसान के साथ अलविदा बोल दिए, तो कई लोग आज भी अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए अपना Portfolio Hodl किये हैं, तो कई निवेशक अब डर से पैसे नहीं लगा रहे हैं कि ना जाने कब क्या हो जाये? 

Must Read: 2022 Love Shayari Motivational shayari

अभी हाल में Bitcoin Price आसमान छू रहा था। दिन प्रतिदिन इसकी रफ्तार को देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा था, मानो 1 बिटकॉइन की प्राइस (Price of 1 Bitcoin) 100 लाख रुपये तक चली जायेगी।

लेकिन एक रात हिंदुस्तानी मीडिया में यह खबर उछलती है कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी को बैन (CryptoCurrency Ban in India) किया जा रहा है।

CryptoCurrency India: भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य?

फिर क्या था? देखते-देखते Bitcoin औंधे मुंह गिरा और साथ ही Alt  Coins और Meme Coins (Shiba Inu, Dogecoin) भी जमीन पर आ गिरे।

कहने का मतलब Indian Crypto Market अचानक ऐसे गिरा जैसे आसमान जमीन पर आ गिरा हो। जिस Bitcoin की कीमत 60 लाख चल रही थी, 43-44 लाख पहुंच गई।

जो निवेशक Bitcoin की कीमत Future में 100 लाख रुपये मानकर चल रहे थे, उन्होंने अचानक अपना जब Portfolio देखा तो होश उड़ गए।

कोई 40% की loss में, तो कोई 50 और 60% कई loss में दिख रहा था। सब यही खुद से पूछ रहे थे- क्या से क्या हो गया देखते-देखते? 

सब कुछ जैसे बिखर गया? बड़े पैमाने पर निवेशक loss में ही अपने coins sell करके निकल गए।

आज आलम यह है कि Bitcoin पिछले 50 दिनों से ऊपर आ ही नहीं पा रहा है। निवेशक हैरान हैं, परेशान हैं, हताश हैं, निराश हैं। क्या करें, क्या ना करें समझ नहीं आ रहा है।

भारत सरकार (Indian Government on CryptoCurrency) भी है चिंतित

कुछ दिनों पहले ही भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने (PM Narendra Modi on Crypto) Cryptocurrency को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी और इसको लेकर पूरे देश को एक साथ आगे आने को कहा था।

CryptoCurrency India: भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य?

क्या है भारत और अन्य देशों का रुख?

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत और अन्य देशों का तेवर बहुत कड़े हैं। जैसे-जैसे निवेशक (Howmany Indian Investors in CryptoCurrency?) इसमें बढ़ रहे हैं हर देश की सरकार उतनी ही चिंतित होती जा रही है।

भारत में तो Cryptocurrency बाज़ार आज ना सिर्फ चिंता का विषय बना हुआ है बल्कि किसी को कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है कि इसके भविष्य को लेकर क्या फैसला किया जाए?

RBI ने (RBI Decision on CryptoCurrency) इस मुद्दे पर अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए करैप्टोकरेंसी BAN करने की बात कह डाली थी। लेकिन लगता है भारत सरकार इसे बैन करने के मूड में नहीं है।

अलग-अलग श्रोतों के माध्यम से यह खबर निकलकर आती रही हैं कि भारत Crypto बाजार को Ban नहीं, बल्कि रेगुलेट (Cryptocurrency Regulation in India) करने के बारे में सोच रही है।

खबर यह भी आई थी कि क्रिप्टोकरेंसी को एसेट क्लास के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लीगल टेंडर के तौर पर नहीं।

निवेशक भी चाहते हैं एक रेगुलेशन

Cryptocurrency को लेकर भारतीय निवेशक भी एक रेगुलेशन का इंतज़ार कर रहे हैं। क्योंकि Bitcoin को भारत के साथ अन्य कई देशों में भी मान्यता नहीं दी गई है।

क्या आपको पता है मान्यता न देने का मतलब?

बहुत लोग इस बात से अनभिज्ञ है कि क्रिप्टो Market को मान्यता ना देने का अर्थ क्या है?

जैसे आप किसी Bank में अपना Account open करते हैं। उसमें लेन-देन करते हैं। कुछ गड़बड़ी होने पर या Bank के डूबने पर RBI (Reserve Bank Of India) आपके पीछे खड़ा रहता है। आपका साथ देने के लिए, एक्शन लेने के लिए।

पर क्रिप्टोकरेंसी में ऐसा नहीं है। आपके किसी भी Transaction, किसी भी loss, किसी भी Profit से सरकार या RBI या अन्य कोई भारतीय ब्रांच नज़र नहीं रखता है और ना ही किसी तरह का Trace करता है।

हमारी भलाई के लिए है सरकार और RBI है चिंतित

कुछ लोग बैन (Will Crypto Ban in India?)  करने की बात सुनते ही भारत सरकार पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करने लगते हैं। लेकिन शायद हमें नहीं मालूम कि हमारी रक्षा करना, हमारे पैसों को सुरक्षित रखना, हमें ध्यान दिलाना, समझाना सरकार का ही काम है। कोई भी सरकार कभी नहीं चाहेगी की उसके देश की जनता के साथ ठगी हो, नुकसान हो। उनके पैसे गलत जगह पर जाएं। इसलिए सरकार इस बात को लेकर चिंतित (why RBI wants Ban Crypto?) है और जब Crypto मार्किट का कोई हल नहीं निकल जाता है सरकार और RBI के लिए यह विषय चिंता का विषय ही रहेगा।

क्यों रेगुलेट नहीं कर पा रही सरकार?

किसी भी देश की सरकार के लिए क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट (Cryptocurrency Regulate) करना आसान नहीं है। क्योंकि सरकार को एक ऐसा रेगुलेशन लेकर आना होगा जिससे क्रिप्टो बाजार भी जारी रहे और देश के निवेशकों के पैसे भी ना डूबें।

संसद शीतकालीन 2021 के सत्र में क्रिप्टोकरेंसी पर भारत सरकार एक बिल लाने वाली थी। पर ऐसा नहीं हो पाया और निवेशकों का इंतज़ार सिर्फ इंतज़ार बनकर ही रह गया।

तो क्या कभी नहीं आ पायेगा रेगुलेशन?

सवाल उठता है कि क्या कभी नहीं आ पायेगा रेगुलेशन? तो जवाब है, ऐसा नहीं है। सरकार इस पर हर रोज काम कर रही है। आने वाले दिनों में Cryptocurrency को लेकर भारत सरकार जरूर एक नियम लेकर आएगी, जिससे Cryptocurrency को एक नई दिशा और दशा प्रदान होगी।

क्या Cryptocurrency बाज़ार सुरक्षित है?

is Cryptocurrency marekt is safe? तो जवाब होगा- नहीं।

Crypto Exchange Of India

Crypto बाज़ार जैसे-जैसे तूफान की तरह आगे बढ़ा है, निवेशक भी इसमें रुचि लिए हैं और Exchanges भी नए-नए देखने को मिले हैं।

Wazirx( वाज़िरेक्स), Coinswitch Kuber (कॉइनस्विच), CoinDCX(कॉइनडीसीएक्स), CoinCred (कॉइनक्रेड)

Is Cryto Market is Future Of India?

जब से Cryptocurrency का बोलबाला बढ़ा है यह सवाल सामने उभरकर आ रहा है Is Cryto Market is Future Of India? 

इस सवाल का ज़वाब हाँ हो सकता है। क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है जिसमें रिस्क तो है ही लेकिन कही ना कही अपनी इनकम को बढ़ाने का आसान रास्ता भी है। इसलिए अगर यह सुचारू रूप से एक रेगुलेशन के साथ आगे बढ़े तो कोई दिक्कत नहीं। 

Indian Crypto Exchanges

CryptoCurrency India: भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य?


ये सारे Crypto एक्सचेंज आज भारत के निवेशकों का बड़ा प्लेटफॉर्म बने हुए हैं।

 www.silsilazindagika.in.net कभी भी आपको Crypto बाज़ार में निवेश की सलाह नहीं देता है। यह रिस्क का बाज़ार आप अपनी जिम्मेदारी पर इसकी खरीद बिक्री करें।

(www.silsilazindagika.in.net never advice you to invest in cryptocurrency. this is the market of risk. Please, Buy & Sell on your own rsik)

CryptoCurrency पर आपके क्या विचार हैं? हमें जरूर बताईये और पढ़ते रहिये हमारा ब्लॉग Silsila Zindagi Ka (सिलसिला ज़िन्दगी का)




No comments

Advertisment