Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Village Life: ऐसी ज़िंदगी हो तो खुशियाँ दौड़ कर आती हैं

Village Life : जब भी गाँव और Village Life की बात होती है सबसे पहले मुझे मेरा गाँव याद आता है। गंगा के तट पर बसे मैं उस गाँव का निवासी हूँ ...

Village Life: जब भी गाँव और Village Life की बात होती है सबसे पहले मुझे मेरा गाँव याद आता है।

Village Life: ऐसी ज़िंदगी हो तो खुशियाँ दौड़ कर आती हैं

गंगा के तट पर बसे मैं उस गाँव का निवासी हूँ जिसकी सुंदरता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

Village Life: ऐसी ज़िंदगी हो तो खुशियाँ दौड़ कर आती हैं

यह भी पढ़िए: ऐसी ज़िंदगी की कहानी 

पिछले कुछ समय से मैं गाँव में हूँ और मेरा गाँव मुझे छोड़ता नहीं है। हर पल साये की तरह मेरे साथ चलता है।

Village Life 2023: तस्वीरें बोलती हैं

Village Life: ऐसी ज़िंदगी हो तो खुशियाँ दौड़ कर आती हैं

आइये मैं आपको Village Life 2023 की कुछ तस्वीरें दिखाता हूँ। ये तस्वीरें ऐसी तस्वीरें हैं, जिन्हें आप सिर्फ तस्वीरें ही नहीं कह सकते हैं, बल्कि इन तस्वीरों में ज़िंदगी की झलक नज़र आएगी। मेरी, आपकी और हम सबकी।

Village Life: ऐसे नज़ारे और कहाँ?

Village Life: ऐसी ज़िंदगी हो तो खुशियाँ दौड़ कर आती हैं

इन तस्वीरों को ज़रा गौर से देखिये और बताईये दिल को छू लेने वाले ऐसे मनमोहक नज़ारे भला और कहाँ मिलेंगे? और कहाँ मिलेंगे ऐसे खूबसूरत लम्हे, जिनमें ज़िंदगी की ऐसी सुनहरी छटा है जिनका मुकाबला और कोई कर ही नहींन सकता है।

Village Life: आइये गंगा में नाव पर

Village Life: ऐसी ज़िंदगी हो तो खुशियाँ दौड़ कर आती हैं


जब गंगा की धारा के संग नाव बढ़ती है, ऐसा लगता है जैसे ज़िंदगी तरंगों के संग उमंग में और रंग में  रंग रही है। वो मांझी जब पतवार खोलता है तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे ज़िंदगी कही किनारे जाकर लगने वाली है और हम उतरते ही कोइ प्यारी सी "ज़िंदगी गीत" गाने लगते हैं 

Village Life: आइये गाँव के खेतों में

Village Life: ऐसी ज़िंदगी हो तो खुशियाँ दौड़ कर आती हैं


मैं गाँव का भ्रमण करूँ और आपको गाँव के खेतों में लेकर ना जाऊं, ऐसा हो ही नहीं सकता है। खेत और खलिहान अगर बोलते हैं तो गाँव के ही। कच्चे मकान बोलते हैं तो गाँव के ही। धरती और आसमान बोलते हैं तो गाँव के ही।

Village Life: ऐसी ज़िंदगी हो तो खुशियाँ दौड़ कर आती हैं


देखिये इन बोलती हुई तस्वीरों को। देखिये इन लहलहाते हुए खेतों को। देखिये गाँव की इन खूबसूरत पगडंडियों को। इन्हें देखकर आपके मन में एक बार यह बात जरुर आएगी की आप एक गाँव में नहीं, बल्कि किसी हसीनवादियों में विचरण कर रहे हैं।

Village Life: Conclusion

तो दोस्तों! कैसा लगा गाँव पर मेरा यह पोस्ट? हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताईये। जल्दी ही मिलते हैं एक नये और शानदार पोस्ट के साथ। तब तक के लिए हमें दीजिये इजाज़त। पढ़ते रहिए "सिलसिला ज़िंदगी का"











No comments

Advertisment