#Happyindependenceday Portrait Poem: Ek Aur Aazadi Chahiye SilsilaZindagi Ka presents: A Portrait Song 2020 Ek aur Aazadi Chahiye एक और आज़ा...
#Happyindependenceday
Portrait Poem: Ek Aur Aazadi Chahiye
SilsilaZindagi Ka presents: A Portrait Song 2020
Ek aur Aazadi Chahiye
एक और आज़ादी चाहिए
आज़ादी, फिर से आज़ाद होने की।
फिर से उड़ान भरने की
फिर से सड़कों पर रफ्तार के साथ
आगे बढ़ने की
Portrait Song Independence Day
पार्क में लम्बी दौड़ लगाने की
रेस्टोरेंट और मॉल में जाने की
गली में छक्के-चौके लगाने की
सब्जी मार्केट से झोला भरकर
सब्जी लाने की
चाय की टपरी पर दोस्तों के साथ
बातें बनाने की
फिर से साथ मिलकर
हर त्यौहार मनाने की
www.silsilazindagika.in.net
एक और आज़ादी चाहिए
लाफ्टर क्लब में जाकर
दादा जी को ठहाके लगाने की
फिर से मुन्ना को स्कूल जाने की
फिर से कॉलेज बंक कर
घूमने जाने की
पिकनिक पर जाकर
टेस्टी खाना बनाने की
Hindi Portrait Poem
हर हाल, में हर क़ीमत पर
यह आज़ादी चाहिए
हमें 'एक और आज़ादी चाहिए'
इस गाने को Youtube पर देखिये
"पर फिर से वही बात"
जब हम कोरोना को हराएंगे
तभी आज़ादी पाएंगे!
#Happyindependenceday
No comments