Village Lifestyle: गाँव की बात ही कुछ और है। इसीलिए मैं Village और Village Lifestyle पर कुछ ना कुछ लिखता रहता हूँ। वैसे मैं अपने...
Village Lifestyle: गाँव की बात ही कुछ और है। इसीलिए मैं Village और Village Lifestyle पर कुछ ना कुछ लिखता रहता हूँ। वैसे मैं अपने गाँव से बहुत प्यार करता हूँ। क्योंकि India गाँवों (Indian village) का ही देश है।
और वैसे भी हमारे गाँव की बात ही कुछ और है। तो आज हम आपको अपने blog "सिलसिला ज़िंदगी का" के माध्यम से गाँव के बारे में बताऊँगा और गाँव की कुछ शानदार तस्वीरें (Best Indian Village images) दिखाऊँगा।
Most Read: चाणक्य के 10 कोट्स
A Village Like Heaven
village Lovers Images
अगर ऐसा गाँव हो तो मोहब्बत तो हो ही जायेगा। खासकर Village Lovers के लिए ऐसी गाँव की तस्वीरें प्यार के लायक तो जरूर होंगी।
_____________________________________________
ये सब तस्वीरें देखकर आपको आपके गाँव की याद तो आ ही गई होंगी। अभी तो ये ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है मेरे दोस्त।
गाँव के कुछ अनमोल लम्हे
अब मैं आपको दिखा रहा हूँ गाँव के कुछ उन अनमोल लम्हों को जिनकी रंगत ही कुछ और है। जिनकी कहानी ही कुछ और है।
यह बात सच है। आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना रह लें, चाहे कितने भी पैसे क्यों ना कमा लें...वास्तविक सुकून वहाँ नहीं मिल सकता है, जहाँ आप हैं। वास्तविक सुकून के लिए आपको आपके गाँव आना ही होगा।
समय बदल जाता, है वक़्त करवट ले लेता है, दोस्त बदल जाते हैं, अपने पराये हो जाते हैं, पर एक गाँव है जो कभी नहीं बदलता है।
किसी भी परिस्थिति में कभी भी आप गाँव पहुंचेंगे यूं लगता है, मानो गाँव आपका हाथ फैलाए स्वागत कर रहा है।
आप चाहे कितना भी काम कर लीजिए, लेकिन ये सच है कि गाँव आपको थकने नहीं देता है, हताश नहीं होने देता है और आज तक समझ नहीं आया की गाँव में ऐसा क्या (Indian Village Resort) रहस्य है?
पगडंडियां, खेत, खलिहान, पतले रोड हरे मैदान, जहाँ भी देखिये आपको ऐसा लगेगा मानो गांव बोल रहा है।
और सचमुच गाँव बोलता है। गाँव कहानी कहता है। उमंग की, तरंग की, नए रंग की...गांव कहानी कहता है।
दुअरा से लेकर अँगना तक गाँव की रौनक देखने लायक होती है। सुबह की बेला हो या शाम का समय, गाँव हमेशा अपने सकारात्मक ताव में रहता है।
चलिए आपको कुछ और नज़ारे दिखाता हूँ। शायद ऐसे नज़ारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।
गाँव में मैं जब भ्रमण के लिए निकलता हूँ, मेरा कैमरा ऑन हो जाता है। मैं देखता रहता हूँ खूबसूरत दृश्यों को ताकि मैं इन्हें अपने कैमरे में कैद कर सकूँ।
गाँव का हर एक मंज़र सुहाना होता है।बेशक़ हम शहरों में खुशियां ढूँढ़ लें, लेकिन यहाँ तो खुशियां (Happiness of Village) हमें सौगात में मिलती हैं।
बस समस्या इस बात की है कि हम इन खुशियों को हजम नहीं कर पाते हैं, क्योंकि ये खुशियां हमें मुफ्त में मिलती हैं।
लोग अक्सर कहते हैं कि अब गाँव में कुछ नहीं हैं। लेकिन आज भी हमारे बाबा, चाचा कहते हैं- शहर में क्या है?
और हमें नहीं भूलना चाहिए यह कि हमारी ज़िंदगी की कहानी गाँव से ही शुरू हुई थी। इसी गाँव ने हमें ज़िंदगी दिया है, खुशियां दिया है। तभी तो आज हम खुशियों का पिटारा लेकर शहरों में जीवन यापन कर पाते हैं।
Indigo, Spicejet या Air India से चाहे जहाँ भी जितना भी उड़ लें...लेकिन जब गाँव में हम आज भी साइकल औए बाइक से निकलते हैं, इसके सामने हर उड़ान फीकी पड़ जाती है।
शहर में आपसे कोई टकराएगा तो एक नज़र आपकी ओर देखकर नज़रें झुका लेगा या देखेगा भी नहीं।
लेकिन गाँव में आप किसी भी मिलिये, आपको नहीं पहचान रहा है...पर एक बार नज़रें पड़ी पूछ बैठेगा- ए बुआ! केकर लईका हवा?
Village VS City की यह कहानी बता रहा हूँ मैं। यह हकीकत बयाँ कर रहा हूँ। और अब आईये कुछ देखिये गाँव की बेहतरीन तस्वीरें।
No comments