Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

शारदीय नवरात्र 2024 का सम्पुट पाठ कराईये पंडित राजेश चतुर्वेदी जी से

  जय माता दी - शारदीय नवरात्र 2024 की हार्दिक शुभकामनायें| शारदीय नवरात्र - 2024 ऑनलाइन यजमान बनने हेतु सम्पर्क करें । Mobile -: 79...

 


जय माता दी - शारदीय नवरात्र 2024 की हार्दिक शुभकामनायें|


शारदीय नवरात्र - 2024 ऑनलाइन यजमान बनने हेतु सम्पर्क करें


Mobile -: 7985958845

Whatsapp -: 95354671601

आचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी जी 

नवरात्रि के पूजा पाठ कराने से जुडी जानकारी के लिए ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं


माँ शक्ति की अराधना (शारदीय नवरात्र) दुर्गा पूजा और सम्पुट दुर्गा सप्तशती का पाठ (Durga Saptashati Path) कराने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। रोग-शोक दुःख दारिद्रय का नाश होता हैं। तथा घर में सुख-समृद्धि आरोग्य एवं आयुष्य की प्राप्ति होती है


Navratri विशेष - इस शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्लपक्ष प्रतिपदा यानि 3/10/24 दिन-गुरुवार कलशस्थापना से प्रारम्भ होकर, आश्विन शुक्लपक्ष नवमी दिन - शुक्रवार 11/10/24 को हवन पूर्णाहुति तथा 12/10/24 दिन शनिवार को विजयादशमी का महापर्व मनाया जायेग



दुर्गा सप्तशती का पाठ कराने से लाभ - शारदीय नवरात्र में

सम्पुट पाठ कराने से मनुष्य की सारी मनोकामना पूर्ण होती है। सन्तान प्राप्ति, आरोग्य की कामना, लक्ष्मी की कामना, विवाह इत्यादि का मार्ग खुलता है और सारे कष्टों का नाश होता है


आप सभी के जानकारी के लिये बता दूँ कि जो लोग पाठ कराना चाहते हैं और समयाभाव के कारण या विदेश में है और आ पाना सम्भव नहीं है या रोग से ग्रसित अपना इलाज करा रहे हैं। आने में असमर्थ हैं, तो ऐसे लोग माँ भगवती की अराधना से वंचित ना रहें




ऐसे ही लोगों के लिए आनलाईन दुर्गा पाठ की व्यवस्था आचार्य पंडित "राजेश चतुर्वेदी राधेजी" (काशी वाले) के द्वारा की गयी है।


जो व्यक्ति पाठ कराने के इच्छुक हैं उन्हें केवल अपना नाम, गोत्र, जगह का नाम आचार्य जी के whatsapp नंबर पर भेज देना है|


पूजन सामग्री और पाठ की दक्षिणा, फलाहार की व्यवस्था, ब्राह्मण वस्त्र इत्यादि मिलाकर कुल दक्षिणा - 17000 रखी गयी है

पाठ कराने हेतु हमारे मो० नं० 7985958945 whatsapp नंबर - 9554671601 पर यथाशीघ्र सम्पर्क करें क्योंकि समय बहुत कम रहा है

 

आनलाईन दक्षिणा हेतु नीचे बैंकिंग जानकारी दी गई है


इंडियन बैंक

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, जगतगंज वाराणसी...!

खाता नं0- 50247885434

आई-एफ-एस.सी. कोड- 1DIB0001510


आचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी "राधेजी" (काशीवाले)

मो.- 7985958845

whatsapp- 955467160 1

 

No comments

Advertisment