I Love You

Trending

6/recent/ticker-posts

Ads by Google

I Love You

I Love You


मुझे तुम से कुछ कहना है
अपने दिल की बात।
तुम जिस मोड़ पर और जहाँ
मुझे छोड़ के गए थे न
आज भी हर रोज़
सुबह से शाम तक तुम्हारा
वहीं इंतज़ार करता हूँ,
जहाँ तुम मुझे छोड़ के गए थे।

उस मोड़ पे खड़ा रोज़
तुम्हारा रास्ता देखता हूँ।
जिस मोड़ पर जुदा हुए थे
ये कह कर
कि इंतज़ार करना मेरा
मैं वापस जल्दी आऊंगी।

पता नहीं कितने दिन
कितने महीने और
कितने वर्ष गुज़र गए।
तुम आये ना आई तुम्हारी
कोई ख़बर।

रोज़ वहाँ से गुजरने वाले
हर मुसाफ़िर से पूछता हूँ
तुम्हारे बारे में।
तुम आओ या मत आओ
लेकिन मैं तुम्हारा तब तक
इंतज़ार करूँगा,
जब तक तुम वापस नहीं आ जाते।

क्योंकि मैं तुम्हें कल भी
बेपनाह मोहब्बत करता था।
आज भी मोहब्बत करता हूँ
और हमेशा मेरा दिल कहता रहेगा
I Love You

Post a Comment

0 Comments