बारिश का मौसम और ये हरियाली

Trending

6/recent/ticker-posts

Ads by Google

बारिश का मौसम और ये हरियाली

बारिश का मौसम और ये हरियाली

बारिश का मौसम और ये हरियाली, जैसे दिल को छू लेने वाला है। बारिश का मौसम और ये हरियाली सबके चेहरे पर मुस्कान लेकर आया है।

जो जल रही थी आग से धरा, वो बारिश से सराबोर हो चुकी है। तपती धरती के बाद ठंडक। वाक़ई तन और मन दोनों को सुकून मिला है। 

लोगों का शरीर जल रहा था। धूप से चिलचिला रहा था।।लेकिन अब कहीं ना कहीं राहत मिली हैं। आंधी आई, तूफान बनकर...और तूफान आया लोगों की जान बनकर। यानि इस तूफान के तुरंत बाद बारिश ने प्यासी धरती को पानी से प्यास बुझाया।


बारिश के बाद का नज़ारा। आप खुद देख सकते हैं। मौसम आशिक़ाना है। बारिश की बूंदें पड़ते ही पेड़ पौधे खिल उठे हैं। पेड़ पर नया रंग आ चुका हैं

Post a Comment

0 Comments