Hindi Ghazal Shayari: Hindi Poem, Heart Touching Hindi Poem
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

Hindi Ghazal Shayari: Hindi Poem, Heart Touching Hindi Poem

Poem By Heart: अभी तक वो आया नहीं

पढ़िए Hindi Ghazal Shayari, Heart Touching Hindi Poem: शहर में बारिश शुरू हो चुकी थी, पर अभी तक वो लौट कर नहीं आया था। इसी पर आधारित है आज की कविता Hindi Ghazal Shayari: अभी तक वो आया नहीं
Silsila Zindagi Ka, अभी तक वो आया नहीं

Heart Touching Hindi Poem: अभी तक वो आया नहीं

बारिश हो रही है शहर में,
पर अभी तक वो नहीं आया।
बीते बरस गया था कर के वादा
लौटूंगा फिर से ज़ल्दी ही।
लेकिन अभी तक वो आया नहीं।
Love Poem: अभी तक वो आया नहीं


Heart Touching Hindi Poem

उसके साथ बारिश की
बहुत यादें जुड़ी हैं।
जब छत के छज्जे से
बारिश का पानी गिरता था,
तो मैं अपने मेहंदी भरे हाथों को
बाहर निकाल देती थी।
और वो दौड़ता हुआ आता था
और मेरे हाथों को चूम के
बड़े प्यार से कहता था
I Love you.

जुड़िये हमारे न्यूजपेपर के साथ: 5minutesnews

Hindi Ghazal Shayari
फिर से बारिश हो रही है।
फिर से छत के छज्जे से
गिर रहा था पानी।
मैं खुश हो गई।
दौड़कर गई खिड़की पर
और अपने मेहंदी भरे हाथों को
मैंने बाहर निकाल दिया।
शायद कि कहीं से फिर से
वो मेरे मेहंदी भरे हाथों को
चूमने के लिए आ जाये।
काफी देर बीत गए।
लेकिन नहीं आया वो।

धीरे से मैंने अपने हाथ
को अंदर खींचा।
फिर से हो रही बारिश
मैंने गौर से देखा।
आंखों में आंसू आ गए।
मैं भागती हुई 
अपने बेडरूम में आई।
दरवाज़े बंद की।
खिड़कियां बन्द की।
लेकिन बारिश की आवाज़
अब तो मेरे कानों में
और भी गूंज रही थी।
जैसे मुझ पर हंस रही थी।

दोस्तों! यह थी कविता Love Poem: Hindi Ghazal Shayari: Hindi Poem, Heart Touching Hindi Poem. बताईये कैसी लगी...? और जुड़े रहिये हमारे ब्लॉग Silsila Zindagi Ka से. 

Post a Comment

0 Comments