Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Devotional: श्री फेकू बाबा जब साथ हैं तो चिंता की क्या बात है?

Devotional: आज सुबह काम से जाते वक्त अचानक श्री फेकू बाबा का नाम ज़ुबान पर आ गया। वो कहते हैं ना कि जो हृदय में रहता है वही ज़ुबान पर भी आत...


Devotional:आज सुबह काम से जाते वक्त अचानक श्री फेकू बाबा का नाम ज़ुबान पर आ गया। वो कहते हैं ना कि जो हृदय में रहता है वही ज़ुबान पर भी आता है।

बाबा का नाम याद आते ही मन भक्ति भाव से विभोर हो गया और मेरी कलम चल पड़ी। वर्षों से सबकी मनोकामना पूर्ण करते आ रहे श्री फेकू बाबा आज भी हज़ारों लोगों की आस्था के केंद्र हैं।


जिसके दरबार से निकलता ( Devotioanlहुआ जयकारा धरती-अम्बर में रोज़ गूंजायमान होता है. जहां का रोम-रोम, राम के नाम से सुसज्जित है. जहां श्रद्धा और भक्ति से सराबोर भक्तगण हर रोज़ आते हैं. जहां माँगी हुई हर मन्नत कुबूल हो जाती है. आईये आपको उसी पावन दरबार में लेकर चलते हैं, जिस दरबार का नाम है “फेकू बाबा” का दरबार.

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Ballia District Shri Pheku Baba Temple) के भुआलछपरा गाँव में स्थित “फेकू बाबा” का यह पावन दरबार (Devotionalआज भी हजारों भक्तों के लिए श्रद्धा का केंद्र है.

दूर-दूर से रोज़ यहाँ भक्तगण दर्शन के लिए आते हैं. मन्नतें मांगते हैं. और कहते हैं कि यहाँ जो भी मन्नत दिल से माँगी जाती है वो एक दिन ज़रूर पूरी होती है और बहुत लोगों की कई मन्नतें पूरी भी हो चुकी हैं.



गंगा के तट पर स्थित फेकू बाबा का यह मंदिर (Devotional Temple) दूर-दूर तक के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है. एक सकारात्मक वातावरण, सुन्दर नज़ारे और अनोखी महिमा के लिए विख्यात इस मंदिर की सुन्दरता देखते ही बनती है. 



यहाँ के चमत्कार के बारे में कई कहानियां भी प्रसिद्ध हैं. प्रभात होते ही मंदिर से घंटियों की गूँज सुनाई पड़ने लगती है और बाबा के दर्शन और प्रसाद चढ़ाने का यह सिलसिला पूरे दिन और शाम तक चलता है.



यहाँ की एक खासियत यह भी है कि जब भी आप यहाँ पहुंचेगे आपको संकीर्तन सुनने (Sankirtan In Shri Pheku baba Temple)और देखने को मिल जाएगा. संकीर्तन मंडली की ताल, जब ढ़ोलक और  झाल  पर यहाँ से निकलती है और जो भी सुनता है फेकू बाबा की मंदिर की तरफ खींचे चला आता हैं.

पूज्य फेकू बाबा (Devotional Temple Of Pheku Baba) के पूजने की यह परम्परा वर्षों से चली आ रही है. बाबा के पावन स्थल पर पहुंचना ही अपने आप में एक मन्नत पूरी होने के समान है.  लोग यहाँ पहुंचकर पाने आपको धन्य मानते हैं. और माने भी क्यों न, क्योंकि सबके जीने का सहारा बाबा हैं, हर मझदार का किनारा बाबा हैं.



दुर्गा पूजा से लेकर हर छोटे-बड़े त्यौहार का आयोजन इसी पावन स्थल पर ही किया जाता है. कहते हैं कि फेकू बाबा के सजदे में यहाँ झुका हुआ सर कभी खाली नहीं जाता. बाबा ने कभी किसी को निराश नहीं किया. कभी किसी का आस नहीं तोड़ा. जो यहाँ श्रद्धा से आया, उसने सब कुछ पाया.

यहाँ ज़िंदगी मिलती है, हर खुशी मिलती है. आसान होती है यहाँ हर मुश्किल राह, पूरी होती है यहाँ आपकी हर चाह. जो रोते हुए आता है, वो हंसता हुआ जाता है, जो बाबा का है दीवाना बता उसको क्या नहीं मिल जाता है।

सचमुच, सब कुछ मिल जाता है बाबा के दरबार में…क्योंकि कुछ तो बात है बाबा के प्यार में. जो वर्षों से लोगों की मनोकामना पूर्ण करते आ रहे हैं और युग-युगांतर तक करते रहेंगे।

श्री फेकू बाबा की महिमा का गौरव गान करते हुए मैं भी अपने आपको धन्य समझ रहा हूँ और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि मैं भी बाबा के ही पावन नगरी का निवासी हूँ.


चलते-चलते मैं आप लोगों से यही कहूँगा कि फेकू बाबा (Devotional ) के इस पावन दरबार में एक बार आप भी ज़रूर आईये. आपकी हर मन्नत पूर्ण हो जायेगी.आपके जीवन का हर संकट और हर परेशानी दूर हो जायेगी. क्योंकि बाबा जिसके साथ हैं, तो फिर चिंता की क्या बात है?

मिलते हैं एक नए विषय के साथ ज़ल्द ही। जुड़े रहिये हमारे ब्लॉग Silsila Zindagi Ka के साथ।

No comments

Advertisment