Happy New Year 2020: आशुतोष पाण्डेय की तरफ से उनके सभी विद्यार्थियों और दोस्तों को नए साल की शुभकामान
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

Happy New Year 2020: आशुतोष पाण्डेय की तरफ से उनके सभी विद्यार्थियों और दोस्तों को नए साल की शुभकामान


Happy New Year 2020

जब शिक्षक बनने की राह पर अग्रसर हुआ था, तभी मैंने सोच लिया था मैं ना सिर्फ किताब की शिक्षा दूंगा, बल्कि अपने विद्यार्थियों जीवन जीना भी सीखाऊँगा| 

Happy New Year 2020
Add caption

मैंने ठान लिया था कि मैं किसी एक विद्यार्थी के जीवन को भी रौशन कर दिया तो मेरे जीवन की यह बहुत बड़ी कामयाबी होगी|

पूरे दिन भर मैं इसी सोच में पड़ा रहा कि नया साल आ गया है...2020 (Happy New Year 2020) का आगमन| हमारी ज़िंदगी से अलविदा हो रहा है 2019, कुछ तीखी-मीठी यादें छोड़कर| 

मैं अपने सभी विद्यार्थियों से यही कहना चाहूंगा कि नए साल की शुभकामनाएं देकर ही नया साल मत मनाना तुम लोग, बल्कि खुद से वादा करना और एक मन में इरादा लेकर आगे बढ़ना कि इस नए साल में इतना बड़ा करूंगा, इतनी उड़ान भरूंगा कि हर दिन नए साल का उत्सव हमारे लिए दुनिया मनायेगी|

साथ ही उन सभी दोस्तों को भी दिल से धन्यवाद, जो मेरी ज़िंदगी में हर कदम पर मेरा साथ दिए|

मेरे दोस्तों एवं मेरे विद्यार्थियों! तुम लोगों को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं| 

“कभी उदास ना होना, हर हाल में मुस्कुराना 
हौसला रखना बुलंद, चाँद को ज़मीन पर उतार लाना”|

Wish You A Happy News Year (Happy New Year 2020)

Post a Comment

0 Comments