Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

My Blogging Earning: मैंने अपने ब्लॉग से पिछले 3 महीने में कितना कमाया? देखिये

My Blogging Earning: मैंने अपने ब्लॉग से पिछले 3 महीने में कितना कमाया? देखिये  कुछ दोस्त कई दिनों से मुझसे पूछ रहे थे कि आपकी Blogg...

My Blogging Earning: मैंने अपने ब्लॉग से पिछले 3 महीने में कितना कमाया? देखिये 

My Blogging Earning: मैंने अपने ब्लॉग से पिछले 3 महीने में कितना कमाया? देखिये

कुछ दोस्त कई दिनों से मुझसे पूछ रहे थे कि आपकी Blogging Earning कितनी है? आप अपने ब्लॉग से कितना कमाते हैं? कई दिनों से मैं इस विषय पर लिखने के लिए सोच रहा था| पर समय की कमी के कारण नहीं लिख पा रहा था|  लेकिन आज मैं बताऊंगा अपने Blogging earning के बारे में My Blogging Earning, जिसकी कमाई Google Adsence (My Google Adsence Earning Report) से होती है.

यह भी पढ़िए: गुलज़ार के सदाबहार गाने 


2018 से शुरू किया था मैंने Blogging  

आपको बता दूं कि मुझे blogging के बारे में पहले बिलकुल ही आयडिया नहीं था और 2018 में मैंने blogging शुरू किया. शुरुवात दौर में Blogging और Google Adsence के बारे में मुझे कम समझ थी, तो Adsence Invalid Activity की वज़ह से मेरा अकाउंट एक महीने के लिए Google ने सस्पेंड कर दिया. 
My Blogging Earning: मैंने अपने ब्लॉग से पिछले 3 महीने में कितना कमाया? देखिये

फिर एक महीने के बाद जब मेरा ब्लॉग शुरू हुआ और Adsence फिर से एक्टिवेट हुआ तो मैंने ब्लॉग पर संभल कर काम करना शुरू कर दिया और मैं अच्छे से इस पर काम किया और जो मेरा पहला ब्लॉग था www.silsilazindagika.in.net, जिसे आप अभी पढ़ रहे हैं|

ब्लॉग से मेरी पहली कमाई 

जैसा कि आपको पता है कि भारत में CPC (CPC in India) बहुत कम मिलता है. फिर भी धीरे-धीरे ही सही मेरी कमाई बढ़ रही थी| हाँ, मैं ब्लॉग पोस्ट हर दिन लिखता था और लोगों को शेयर करता था. धीरे-धीरे मेरी साईट पर लोग जुड़ने लगे. देखते ही देखते मेरे ब्लॉग पर अच्छी-खासी ट्रैफिक आने लगी. एड क्लिक (Adsence Ad Click) भी मुझे अच्छे-खासे मिलने लगे और करीब 6 महीने के बाद मेरी पहला Adsence amount आया और वो कमाई थी (My Blogging Earning) मेरी, 106$ यानि कि भारतीय रुपयों के अनुसार 7500 के करीब.


फिर मेरा हौसला बढ़ा और मैंने ब्लॉग पर और अच्छे से और लगन से काम करना शुरू कर दिया. देखते-देखते मेरे ब्लॉग पर Organic Traffic आने लगे. 

शुरू-शुरू  मैं जब लोगों को अपना पोस्ट शेयर करता था तो लोग बहुत इरिटेट होते थे, फिर भी मैंने ब्लॉग लिखना नहीं छोड़ना, लगातार (Continue Blogging) लिखता रहा और मेरी कमाई भी बढ़ती गयी|. एक समय ऐसा था कि हर महीने 450$ भी आते थे, आज तो मुझे अपना पोस्ट शेयर करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ता क्योंकि हर रोज मेरे ब्लॉग पर 5 हजार विजिटर्स आते हैं और सबसे बड़ी बात कि अमेरिका के विजिटर्स मेरे ब्लॉग पर भारत से कहीं ज़्यादा हैं. 
My Blogging Earning: मैंने अपने ब्लॉग से पिछले 3 महीने में कितना कमाया? देखिये

पिछले 3 महीने की मेरी कमाई 

चलिए बता देता हूँ कि पिछले तीन महीनों में मैंने ब्लॉग से कितना My (Blogging Earning) कमाया? 
दरअसल, मैं प्रोफेसनल स्क्रिप्ट राइटर हूँ, तो समय मेरे पास कम ही बचता है अपने काम से. शूटिंग, रायटिंग इन सबके कामों के अलावा जो समय मिलता है उसे blogging में देता हूँ. लेकिन आजकल मेरी सबसे ज़्यादा कमाई हो रही हैं वो है मेरा online हिन्दी Newspaper www.5minutesnews.com से |

तेजी से तरक्की करता हुआ 5minutes news आगे बढ़ रहा है और इसी का नतीज़ा है कि पिछले 3 महीनों में मैंने करीब 987 $ कमाया| 

अपनी कमाई लोगों को बताता Google Adsence के रुल के अनुसार मना है, लेकिन आप सभी का हौसला बढे इसलिए मैंने अपनी एडसेंस (My Adsence Earning Report in previous 3 months) की कमाई बताया है|

दोस्तों! गूगल की सर्विस bloging बिलकुल ही फ्री और आसान सर्विस है. जिसे आप कहीं से और जब तभी से शुरू कर सकते हैं. बस अपनी इंटरेस्ट की टॉपिक चुनिए और शुरू कर दीजिये. सोशल मीडिया पर फालतू का टाइम बर्बाद करने से कहीं अच्छा है, Blogging करना. यकीन मानिए आप नौकरी से कहीं ज़्यादा घर बैठे इससे पैसे कमाएंगे|

कैसा लगा आपको मेरा यह आर्टिकल My Blogging Earning? ज़रूर बताइये और जुड़े रहिये हमारे 'सिलसिला ज़िंदगी का' से  

No comments

Advertisment