Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Village Scene: हमारा गाँव कश्मीर से कम है के ! देखिये ना जनाब तस्वीरें !

Village Scene दुनिया के आप किसी भी शहर या नगर ( City & Village ) में रहते हैं, पर आपका जन्म गाँव में हुआ है तो इस बात का यकीन कीज...



Village Scene

दुनिया के आप किसी भी शहर या नगर (City & Village) में रहते हैं, पर आपका जन्म गाँव में हुआ है तो इस बात का यकीन कीजिये कि आप इससे बढ़कर किस्मत वाले हो ही नहीं सकते. क्यूंकि गाँव (Village Life)  है तो ज़िन्दगी की असली परिभाषा भी वही है. और सबसे बड़ी बात- गाँव के वो दृश्य  (Village Scene) जो आपको बार-बार अपनी तरफ खींचते हैं.



Village Scene: हमारा गाँव कश्मीर से कम है के ! देखिये ना जनाब तस्वीरें !

यह भी पढ़िए: पवन सिंह का गाना  

मैं पिछले कई महीनों से गाँव में हूँ. इतना लम्बे समय तक गाँव में रहने के बाद भी मुझे बोरियत महसूस नहीं होती है कि क्यूंकि यहाँ के नज़ारे आपको दीवाना बना देंगे और शक तो यह कि हमारा गाँव किसी कश्मीर से कम है के!

My Village Map

आईये आपको अपने गाँव के नक़्शे से (My Village Map) रूबरू कराता हूँ. गंगा के तट पर स्थित मेरे गाँव को आप तीं नज़रों से देखेंगे तो भी एक ही नज़र आयेगा. क्यूंकि गाँव का गाँव से कनेक्शन आपको यह सोचना का मौक़ा ही नहीं देता है कि यह कौन गाँव है?


गाँव का नक्शा (Village Map) अगर गौर से देखेंगें तो पता चलेगा कि पूरब से पश्चिम, पश्चिम से पूरब, उत्तर से दक्षिण, दक्षिण से उत्तर...चारो तरफ से निकलते  हुए ये गाँव, एक गाँव बन जाते हैं. जहां आपको अपनापन नज़र आता है.
Village Scene: हमारा गाँव कश्मीर से कम है के ! देखिये ना जनाब तस्वीरें !

Village Scenery

हमारे गाँव का हर दृश्य (Village Scenery) आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि यह कश्मीर तो नहीं? गंगा की अविरल धारा, हर-भरे लहलहाते खेत, पगडंडियों से काम के लिए गुजरता हुआ कारवाँ, सड़कों पर टहलते हुए लोग....वाह! क्या अद्भुत नज़ारा लगता है गाँव का! सब कुछ अनोखा, सब कुछ रंगीन...!! मस्त!! ज़बरदस्त!! बेजोड़!!...
Village Scene: हमारा गाँव कश्मीर से कम है के ! देखिये ना जनाब तस्वीरें !

Village Map of Bihar

वैसे मेरा घर बिहार राज्य में पड़ता है. नक़्शे में हम बिहार से हैं पर यूपी से भी जुड़े हुए है. बिहार का मैप (Village Map of Bihar) आप उठाकर देखेंगे तो अभी कुछ सालों पहले बनी सड़क, जो हमारे घर से कुछ दूरी पर ही गुजरती है आपसे यहाँ का हाले-बयाँ कर देगी. इसमें कोई शक नहीं कि नक़्शे से ज़रा से ऊपर उठेंगे तो मेरे गाँव की नैन-नक्श आपको दीवाना बना देगी.
Village Scene: हमारा गाँव कश्मीर से कम है के ! देखिये ना जनाब तस्वीरें !

Village Scene Quotes

चलते-चलते अपने गाँव पर कुछ दिल को छू लेने वाले कोट्स (Village Scene Quotes) जरुर कहूँगा.

Village Quotes 1

मेरा गांव सबसे प्यारा सबसे न्यारा
 Mera Gaon Sabse Pyara, Sabse Nyara

मैं उस गाँव का निवासी हूँ, जहां गंगा बहती है.
Main Uss gaon ka Niwasi hoon, jahan Ganga Bahti hai.

मेरा गाँव स्वर्ग से भी सुन्दर है.
Mera Gaon swarg se bhi sundar hai.

मुझे अपने गाँव से इतना प्यार है, जितना कि मुझे खुद से भी नहीं.
Mujhe Apne gaon se itna pyar hai, jitna ki mujhe khud se bhi nahi.

मेरी चाहतों का काफिला मेरे गाँव से होकर जाता है.
Meri Cahton ka kafila mere gaon se hokar jata hai.


Village Scene: हमारा गाँव कश्मीर से कम है के ! देखिये ना जनाब तस्वीरें !

Conclusion


दोस्तों! सिलसिला ज़िंदगी का (Silsila Zindagi Ka) अपने इस ब्लॉग से मैं आपलोगों से कई दिनों के बाद रु-ब- रु हो रहा हूँ. वक़्त की कमी है, इसलिए. लेकिन अब मैं हर दिन एक पोस्ट के साथ आपसे मुलाक़ात की कोशिश करूँगा. जुड़े रहिये हमारे साथ.



1 comment

Advertisment