मैं धनु ठाकुर आप सभी ग्राम वासियों को स्नेह का पवित्र बंधन, रक्षाबंधन ( Rakshabandhan 2020 ) की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। सारे रिश्तो...
मैं धनु ठाकुर आप सभी ग्राम वासियों को स्नेह का पवित्र बंधन, रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2020) की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। सारे रिश्तों में सबसे खास, जिसमें है एक अटूट विश्वास। असीमित चाहतों के संग, जिसमें है प्रेम के हजारों रंग। जिसमें अपनापन की कहानी है, नेह की निशानी है। जिसमें कवच सुरक्षा का, वादा रक्षा का। जिसमें प्यार का अनमोल गहना है, एक हजारों में मेरी बहना है।
नौरंगा ग्राम सभा में हमेशा हर त्यौहार (Rakshabandhan Festival) इसी उमंग और प्यार के संग हम मनाते रहें। एक दूसरे के साथ खुशियाँ बांटते रहें। मैं फिर से अपने समस्त ग्रामवासियों को दिल से कहता हूँ- हैप्पी रक्षाबंधन (Happy Rakshabandhan) !
No comments