पिछले 3 महीने से वो मुझे फोन नहीं की थी मुझे मालूम भी नहीं था यह कि वो मुझसे खफ़ा थी! Heart Touching Hindi Poem मैं अप...
पिछले 3 महीने से वो मुझे
फोन नहीं की थी
मुझे मालूम भी नहीं था यह
कि वो मुझसे खफ़ा थी!
Heart Touching Hindi Poem
मैं अपनी दुनिया में व्यस्त
वो अपनी ज़िंदगी में मस्त
ना बातचीत ना कोई हाल
ना ज़वाब ना कोई सवाल
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का बाबा
मैं भी सोचता था वो करेगी
वो भी सोचती थी मैं करुंगा
वो सोचती थी मैं अपने घर हूँ
वो सोचती थी मैं अपने घर रहूंगा
Poem In Hindi
पर शायद उसको कल रात
मेरी बहुत याद आई थी
और सोचते-सोचते ही सही
वो मुझे फोन लगाई थी
यह भी पढ़ें: महादेव का दीवाना
ऐसा लगा मुझे जैसे
वो शब्दों को माप रही थी
उलझन थी उसकी बातों में
उसकी आवाज़ कांप रही थी
हेल्लो के बाद उसने धीरे से कहा
बताओ, आज कल कहाँ रहते हो
मैं जितना तुम्हें याद करती हूँ
सुनो, क्या तुम भी मुझे याद करते हो?
New Hindi Poem
और फोन कट गया था
और फिर कोई आवाज़ नहीं आई थी
मैं कितनी गलतफहमी में था
सोच कर मेरी आँखें भर आईं थीं!
No comments