Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Chhath 2020 Live: भुवालछपरा का गंगा घाट तैयार, इस छठ को बनाएंगे यादगार

 कई वर्षों के बाद इस बार मुझे अपने गाँव में छठ महापर्व (Chhath Festival) मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बेशक इस साल ने पूरी दुनिया को निरा...

 कई वर्षों के बाद इस बार मुझे अपने गाँव में छठ महापर्व (Chhath Festival) मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बेशक इस साल ने पूरी दुनिया को निराश और उदास किया है।

Chhath 2020 Live: भुवालछपरा का गंगा घाट तैयार, इस छठ को बनाएंगे यादगार




पर छठ महापर्व (Chhath Festival 2020) ने फिर से एक बार सबके मन में विश्वास भर दिया है, हमारी ज़िन्दगी में एक नया आस भर दिया है। और जब छठ माता (Chhath Mata)का आगमन हो गया तो, समझिये हर कष्ट दूर हो गया।

हमारे गाँव  के गंगा घाट (Chhath pooja on Ganga ghaat)  पर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। बेदियाँ (Chhath Pooja Bedi) तैयार कर दी गई हैं। कुछ तस्वीरें (Chhath Pooja Images) आप तक पहुंचा रहा हूँ। अब कल के सुनहरे पल का विहंगम दृश्य का इंतज़ार है। जब छठ व्रतियों (Chhath 2020 Live) से गुलज़ार होंगी गालियां और जगमगायेगा गंगा घाट।

Chhath 2020 Live: भुवालछपरा का गंगा घाट तैयार, इस छठ को बनाएंगे यादगार


छठ त्यौहार (Chhath pooja scene village)को लेकर अभी से ही चारों तरफ उत्सुकता नज़र आ रही है और हो भी क्यूँ ना, छठी मईया (Chhathi Maiya)का आगमन पूरे एक वर्ष के बाद हो रहा है।

चलिए, हम सभी कल एक साथ भगवान भास्कर (Arghya to sun) को देते हैं अर्घ्य और उन्हें हृदय से कहते हैं धन्यवाद! और छठ माता से यही प्रार्थना (Pray to Chhathi Maiya) करते हैं कि- हे छठ माता! इस संसार में सभी खुशहाल और सुखी रहें और कोई भी, कभी भी इस धरती पर भूखा ना सोये।

SilsilaZindagiKa (सिलसिला ज़िन्दगी का) की तरफ से आप सभी को छठ पूजा की (Wish You A Happy Chhath Pooja) हार्दिक शुभकामनाएं।







No comments

Advertisment