Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

यह भी पढ़िए

latest

Ganga River: हम खुशनसीब हैं, माँ गंगा हमारे गाँव के करीब है

शायद आपने कभी महसूस ना किया हो| आपके मन में कभी इस बात का ख्याल ना आया हो| पर मैं आपको सच बताऊँ, अभी कुछ दिनों पहले एक सुबह मेरा उत्तर प्रदे...

शायद आपने कभी महसूस ना किया हो| आपके मन में कभी इस बात का ख्याल ना आया हो| पर मैं आपको सच बताऊँ, अभी कुछ दिनों पहले एक सुबह मेरा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जाना हुआ था, यानि कि गंगा (Ganga) के उस पार|

Ganga River: हम खुशनसीब हैं, माँ गंगा हमारे गाँव के करीब है


कई वर्षों के बाद ऐसा हुआ था जब मैं गंगा (Maa Ganga) के उस पार गया था| लौटते वक़्त अपनी आदत के अनुसार वहाँ के खुबसूरत नज़ारों (Beautiful images of Maa Ganga) को कैमरे में कैद करना नहीं भूला| उतार लिया वहां की वादियों को- ना सिर्फ अपने मोबाइल में बल्कि अपने दिल में भी| यकीन मानिए उस दिन मुझे बहुत गर्व (Proud on Ganga) हुआ था| गर्व हुआ था अपने आप पर, गर्व



हुआ था अपने गाँव पर, गर्व हुआ था हर उस ग्रामीण पर जो गंगा किनारे
Ganga River: हम खुशनसीब हैं, माँ गंगा हमारे गाँव के करीब है

(Ganga Kinara) रहता है|

बड़ी सी नाव, गंगा की बहाव के साथ गाँव की ओर चल पड़ थी| ख़ूबसूरत नज़ारे (Images of Ganga River) दिल को बार-बार खुशियों और उल्लास से भरे जा रहे थें| साथ ही मेरे मन में बार-बार एक ही ख्याल आ रहा था- वह गाँव है कितना खुशनसीब, जो है माँ गंगा (Ganga Tat)के करीब|

Ganga River: हम खुशनसीब हैं, माँ गंगा हमारे गाँव के करीब है


पावन जननी की धरा पर आकर प्रवाह होती पुण्यपतिता माँ गंगा, कहते हैं कि धुल देती है हर पाप को, मिटा देती हैं हर संताप को| पर जो माँ गंगा (Ganga in village) आपके गाँव के करीब बहती है- उनका क्या! धन्य है वह धरा, जहाँ गंगा की कलकल धारा प्रवाह होती है|

Ganga River: हम खुशनसीब हैं, माँ गंगा हमारे गाँव के करीब है


आप यकीन मानिए, जब भी मैं अपने गाँव (Village and Ganga) पर कुछ लिखने के लिए कलम उठाता हूँ, ना सिर्फ मेरा गाँव सिर्फ मुझे एक गाँव नज़र आता है- बल्कि मैं ढूंढता हूँ अपने गाँव में वह बात, जिस पर मुझे गर्व हो, आपको गर्व हो और गर्व हो इस सम्पूर्ण विश्व को|

आपने सुना होगा एक सुपरहिट गाना, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Song) शान से कहते हुए नज़र आते हैं- छोरा गंगा किनारे वाला (Chhora Ganga Kinare Wala Song)| वास्तव में कितने गर्व की बात है आप और हम गंगा किनारे रहते हैं|

Ganga River: हम खुशनसीब हैं, माँ गंगा हमारे गाँव के करीब है


मैं बार-बार अपने गाँव की गंगा घाट पर जाना पसंद करता हूँ| वहाँ प्रवाह होती धारा (Ganga ki dhara) को अपने हाथ से छूना चाहता है| एक स्वर में कलकल करती और गूंजायमान होती गंगा के मधुर गीत क सुनना चाहता हूँ| माँ गंगा का पानी (Water of Ganga River) और आसमान के मिलन का अति सुंदर दृश्य (Beautiful Scene of Maa Ganga) बार-बार देखना चाहता हूँ| दूर से किनारे पर चली आ रही, नृत्य करती नौका (Boat in Ganga River) को बार-बार देखना चाहता हूँ| हर वर्ष छठ पूजा (Chhath pooja on Ganga kinare) के पर्व पर गंगा घाट जाना चाहता हूँ| मकर-संक्रांति (Makar-Sankranti Ganga kinare) के अवसर पर सस्नेह गंगा में दुबकी लगाना चाहता हूँ और हर सुबह वहाँ जा कर प्रवाहित होती माँ गंगा के पानी को अपने हाथ पर लेकर कहना चाहता हूँ- हे माँ गंगा! हमारे गाँव के करीब हमेशा बहना और हम पर अपना आशीर्वाद बरसाकर हमें सुरक्षित रखना|  

Ganga River: हम खुशनसीब हैं, माँ गंगा हमारे गाँव के करीब है


आप गाँव में हैं, तो आप गंगा किनारे जरुर जाईये| आप किसी अन्य जगह के ऐसे ही दृश्यों को देखकर कहते हैं- वाह! अद्भुत! मुझे लगता है आप अपने गाँव के करीब बह रही माँ गंगा (Wonderful images of Ganga) को देखकर लोगों से कह सकते हैं- वाह! देखिये मेरे गाँव की माँ गंगा का अद्भुत नज़ारा|

जैसे मैं अपने ब्लॉग ‘सिलसिला ज़िंदगी का’ के माध्यम से अपने गाँव को पूरी दुनिया से अवगत कराता हूँ और कराता रहूंगा| शायद आप यकीन ना करें, पर यही मिट्टी से जुडीं चीज़ें मेरे ब्लॉग silsila zindagi ka को सबसे अलग और ख़ास बनाती हैं और मेरा लिखी हर बात हर दिल तक पहुँच जाती है, तभी तो इतने बड़े पैमाने पर मेरे ब्लॉग को देश में लोग प्यार देते हैं|

Ganga River: हम खुशनसीब हैं, माँ गंगा हमारे गाँव के करीब है


मैं अपने पिछले पोस्ट की बात करूँ- जिसमें मैंने अपने गाँव के बारे में शब्दों के साथ सुन्दर तस्वीरों (Images of village) से सजाया था- उसे ना सिर्फ मेरे गाँव के लोगों ने बल्कि, पूरे देश में प्यार मिला था और 20 हजार से ऊपर लोगों ने मेरे उस पोस्ट को पढ़ा था|

आप लोगों का यही प्यार तो मुझे हौसला देता है-कुछ बड़ा करने का| आप लोग कमेंट्स में मुझे जरुर बताईये कि मेरा यह पोस्ट कैसा लगा? जुड़े रहिये मेरे हिंदी ब्लॉग के साथ| आप कुछ अपना सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट्स में निःसंकोच भेज दीजिये|

मुझे दीजिये इजाज़त| मिलते हैं जल्द ही एक नए विषय के साथ| BYE-BYE.

2 comments

  1. जय माँ गंगा जय फेंकु बाबा

    ReplyDelete
  2. जय माँ गंगा जय फेंकु बाबा

    ReplyDelete

Advertisment