Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Happy Birthday: युवा दिलों की धड़कन धनु ठाकुर को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं

  युवा दिलों की धड़कन का जन्मदिन सेलिब्रेशन (BIRTHDAY CELEBRATION) की पूरी तैयारियां हो चुकी है. सोशल मीडिया पर शुभकामानाओं का ताँता लगा हु...

 

युवा दिलों की धड़कन का जन्मदिन सेलिब्रेशन (BIRTHDAY CELEBRATION) की पूरी तैयारियां हो चुकी है. सोशल मीडिया पर शुभकामानाओं का ताँता लगा हुआ है. इस कतार में भला हम कैसे पीछे रह सकते हैं.



सबसे पहले Silsila Zindagi Ka ब्लॉग धनु ठाकुर को जन्मदिन (WISH YOU A HAPPY BIRTHDAY) की दिल से शुभकामनाएं देता है और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.

छोटी से उम्र से ही किसी की पसंद बन जाना, कम समय में ही सबकी आँखों का तारा बन जाना, छोटे वक़्त में ही सबका चहेता बन जाना...आसान नहीं है.

पर युवा प्रत्याशी धनु ठाकुर ने इस नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है. आज नौरंगा ग्राम सभा के हर युवा और लोग के लिए जिस तरह से प्रेरणा का श्रोत बनकर इन्होने अपने आपको मुकम्मल साबित किया है, इससे यह बात साफ हो जाती है कि आने वाले दिनों के सरताज हैं और नाज़ हैं.

जो सिर्फ अपने परिवार को ही नहीं, बल्कि हर किसी को अपने परिवार का सदस्य समझते हैं, सबकी सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. जिनका मेहनत और मकसद ही है अपने ग्राम सभा का विकास...तो हमें हैं उन पर पूरा विश्वास...कि आप हैं सबसे ख़ास.

खैर, आज तो हम आपको दिल से ढेरों शुभकामनाएं देंगे, सालों-सालों तक जीने की दुयाएँ देंगे.



HAPPY BIRTHDAY SHAYARI

आप हर दिल की जरूरत है

आपका हर प्रयास ख़ूबसूरत है.

आप जो साथ हैं हमारे

तो पूरी हमारी हर जरूरत है.

हमें यकीन है, आने वाले दिनों में आप इस ग्राम सभा की दिशा और दशा, दोनों में चार चाँद लगा देंगे, क्यूंकि आपके चेहरे की शालीनता और गंभीरता यह बयाँ करती है कि आपका जन्म ही जनसेवा के लिए हुआ है. इसीलिये तो आज हर जन आपका जन्मदिन का उत्सव मना रहा है.

आपकी तारीफ़ में अल्फाजों की कमी पड़ जायेगी, फिर भी आपकी तारीफ़ अधूरी रह जायेगी. लेकिन फिर से हम यही कहें...

BIRTHDAY SHAYARI

जमाने में है और रहेगी आपकी अलग पहचान

हर रोज भरते रहिये ऊंचे  उड़ान.

वक़्त को बदलते रहिये, कर्तव्य पथ पर चलते रहिये

इसी तरह बने रहिये हर दिल की जान.

Silsila Zindagi Ka, 5minutes newsआपको फिर एक बार आपके जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं देता हैं. Wish You A Happy Birthday.

 

 

 

No comments

Advertisment