Khapadiya Baba: धरती पर स्वर्ग है खपड़िया बाबा की तपोभूमि
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

Khapadiya Baba: धरती पर स्वर्ग है खपड़िया बाबा की तपोभूमि

 

फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव होने की चलते शूटिंग का बहुत जूनून है. कही भी जाता हूँ मेरे बैग में एक ट्राईपोड और कैमरा के तौर पर शूटिंग के लिए Iphone 11 ले जाना नहीं भूलता. क्यूंकि हर जगह की सुन्दरता को कैद जो करना होता है.

Khapadiya Baba: धरती पर स्वर्ग है खपड़िया बाबा की तपोभूमि


ऐसे ही एक दिन किसी काम से गंगा पार (Khapadiya Baba Temple UP)बैरिया की ओर जाना हुआ. मन में हमारे विचार आया कि क्यूं ना चलें खपड़िया बाबा (Khapadiya Baba Ka mandir) का दर्शन कर आयें. यह बात यथार्थ सत्य है कि कही ना कहीं उनका बुलावा आया था, तभी वहाँ पर पहुंचे थे. 

Khapadiya Baba: धरती पर स्वर्ग है खपड़िया बाबा की तपोभूमि


और जब वहाँ सुबह हम पहुंचे, तो चौक गए. क्या विहंगम दृश्य थे...!! मेरे मुंह से अनायास ही निकल पड़ा- धरती पर स्वर्ग है खपड़िया बाबा (Khapadiya Baba) की तपोभूमि.

Khapadiya Baba: धरती पर स्वर्ग है खपड़िया बाबा की तपोभूमि


खपड़िया बाबा का विडियो देखने के लिए इस लिंक को खोलें:

https://youtu.be/UflIpuVoj8U


 

हृदय में एक दिव्यता का एहसास हो रहा था. एक अलौकिक प्रकाश हर तरफ नज़र आ रहा था और मेरा मन कह रहा था एक ही बार में मैं सारे सुन्दर दृश्यों को अपने कैमरे में उतार लूं. मैंने एक-एक करके हर दृश्य को अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया और लगभग 1 घंटे में मैंने सभी विहंगम दृश्यों को शूट कर लिया.

Khapadiya Baba: धरती पर स्वर्ग है खपड़िया बाबा की तपोभूमि


मुझे इस पावन जगह पर अपने हृदय और मन में अभूतपूर्व सकारात्मकता का एहसास हो रहा था. मेरे अन्दर जैसे नई उमंगें जागृत हो गई थीं. मेरी आँखें जहाँ पर जा रही थी, वहाँ मुझे दिव्य प्रकाश ही प्रकाश दिखाई दे रहा था.

Khapadiya Baba: धरती पर स्वर्ग है खपड़िया बाबा की तपोभूमि


मानस सरोवर से लेकर खपड़िया बाबा की समाधि स्थल, कीर्तन नगरी से लेकर अद्भुत कुआं, हरियाली से हरा सराबोर वहाँ का वातावरण, संगमरमर की फर्श और दीवारें, दिव्य साधु- महात्माओं की मूर्तियाँ और उनके बारे में सुन्दर अक्षरों में लिखे हुए विवरण, रामायण के किरदार, पूज्य हरिहरानंद जी पिरोई गईं सुन्दर चौपाईयां- सब कुछ अद्भुत, अद्वितीय और अलौकिक.

Khapadiya Baba: धरती पर स्वर्ग है खपड़िया बाबा की तपोभूमि

हम यहाँ से जाना नहीं चाहते थे. हृदय से बार-बार एक ही आवाज़ आ रही थी- कुछ देर और रुक जाते हैं. थोड़ा और यहाँ के दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. कैद तो किया, विडियो भी बनाया- पर मेरे मन के मानसपटल में जो तस्वीरें यहाँ की कैद हुयी हैं, उसकी झलक कभी भी मिटने वाली नहीं हैं.

Khapadiya Baba: धरती पर स्वर्ग है खपड़िया बाबा की तपोभूमि


यहाँ आने के बाद मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हर तरफ एक तेज है. यहाँ के कोने-कोने में भगवान का वास है. यहाँ के कण-कण में किसी शक्ति का संचार है. यहाँ के वातावरण में कोई ऐसी दिव्यता है जिससे यहाँ का परिसर प्रकाशमय है. यहाँ कोई वह है, जो इस मायारूपी संसार में नहीं है.

Khapadiya Baba: धरती पर स्वर्ग है खपड़िया बाबा की तपोभूमि

 सुन्दरता की धागे में गूंथा हुआ मंदिर का बड़ा परिसर भी मुझे छोटा लगने लगा था और मैं बिलकुल भी थके बिना लगातार शूटिंग करता रहा. मेरे द्वारा बनाए गए इस अद्वितीय विडियो का सबने बहुत पसंद किया. एक बड़ी संख्या में लोगों ने मुझे मैसेज भेजकर धन्यवाद बोला.



खपड़िया बाबा की तपोभूमि के कुछ सुन्दर दृश्यों को को अपने ब्लॉग सिलसिला ज़िन्दगी का (silsila zindagi ka) के माध्यम से भी आप सभी को दिखा रहा हूँ. मुझे उम्मीद है आपको बहुत पसंद आएगा.


मुझे प्ररीक्षा रहेगी आपके कमेंट्स का. आप अवश्य बताएं कि कैसा लगा खपड़िया बाबा की तपोभूमि का विडियो और अद्भुत तस्वीरें? साथ ही, अगर आपकी जानकारी में है कोई ऐसी ही अलौकिक जगह, तो हमें बताईये. हम उस जगह का विडियो सब तक पहुंचाएंगे. धन्यवाद !

 

Khapadiya Baba: धरती पर स्वर्ग है खपड़िया बाबा की तपोभूमि

 

 

  

 



Post a Comment

0 Comments