यूँ तो ब्लॉग Silsila Zindagi Ka और Newspaper 5minutesnews से मैंने 2020 में बहुत अच्छी कमाई की थी। पर 2021 में व्यस्तता की वजह से ब्लॉग औ...
यूँ तो ब्लॉग Silsila Zindagi Ka और Newspaper 5minutesnews से मैंने 2020 में बहुत अच्छी कमाई की थी। पर 2021 में व्यस्तता की वजह से ब्लॉग और Newspaper दोनों पर पोस्ट करना कम कर दिया।
जिसकी वज़ह से जनवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक मेरे ADSENSE की कमाई में काफी कमी आई है। 2020 में ADSENSE से मैनें जहाँ 2936 डॉलर यानि भारतीय पैसे के अनुसार= 205,520 रुपये कमाया था।
वही 2021 के 4 महीने खत्म हो गए और अब तक मेरी कमाई सिर्फ 344 डॉलर यानि भारतीय पैसे के अनुसार= 24,080 रुपये है। हालांकि मैंने पोस्ट लिखना भी हाल के दिनों में कम कर दिया है।
दोस्तों! जैसा कि आप सभी को पता है कि Blogging continuty का चीज़ है और इसमें आपको प्रतिदिन नए विषय पर पोस्ट डालने पड़ते हैं। जो कि समय के अभाव के कारण सम्भव नहीं हो पाता है।
कमाई एक ओर और लेखनी का जज़्बात एक ओर। अब मेरी कोशिश यही रहेगी कि मैं हमेशा अच्छे विषयों पर एक पोस्ट के साथ आपसे मिलता रहूँ।
हालांकि Google Adsense ने जिस तरह से घर बैठे ऑनलाइन blogging और Youtube के माध्यम से अच्छे पैसे कमाने का मौका दे रखा है, इससे ना सिर्फ कई लोगों का घर चल रहा है, बल्कि इस ब्लॉगिंग के साथ कई लोग पूरी दुनिया में अपने नाम का परचम भी लहरा रहे हैं।
मैं दिल से Goole और Adsence को धन्यवाद देने चाहूंगा। Thank You Google Adsense.
No comments