Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

21 Unknown Facts About Lord Shiva

21 Unknown Facts About Lord Shiva भगवान शिव के बारे में 21 अज्ञात तथ्य Fact 1 About Lord Shiva इस ब्रम्हांड में सबसे पहले ओंकार की ही उत्पत्...

21 Unknown Facts About Lord Shiva

21 Unknown Facts About Lord Shiva


भगवान शिव के बारे में 21 अज्ञात तथ्य

Fact 1 About Lord Shiva
इस ब्रम्हांड में सबसे पहले ओंकार की ही उत्पत्ति हुई थी

Omkar was the first to originate in this universe.

Fact 2 About Lord Shiva
शिव ही एक ऐसे देवता हैं जिन्हें निरंकार कहा जाता है। अर्थात जिनका कोई आकार नहीं है।

Fact 3 About Lord Shiva
इस ब्रह्मांड में शिव शंकर ही एक ऐसे देवता हैं, जिन्हें देवों का देव यानि महादेव की उपाधि दी गई है।

Fact 4 About Lord Shiva
भगवान शिव अपने भक्तों को रहने के लिए महल और अटारी देते हैं, लेकिन स्वयं कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं। 

Fact 5 About Lord Shiva
शिव के गले में साँप,जटा में गंगा और ललाट पर चंद्रमा धारण किये हुए हैं।

Fact 6 About Lord Shiva
भगवान शिव शंकर ही एक मात्र ऐसे देवता हैं, जिन्हें मनुष्य से लेकर देवता और दानव तक पूजा करते हैं। 

Fact 7 About Lord Shiva
भगवान शिव का जैसा विवाह हुआ, वैसा अद्भुत और अलौकिक विवाह आज तक ना तो किसी का हुआ था और ना ही होगा।

Fact 8 About Lord Shiva
शिव अपने परम भक्त नंदी (बैल) की सवारी करते हैं।

Fact 9 About Lord Shiva
महादेव ही एक ऐसे देवता हैं जिन्हें प्रसाद स्वरूप बेलपत्र और भंग चढ़ाया जाता है।

Fact 10 About Lord Shiva
भगवान शिव के 12 रुद्रावतार हैं।

Fact 11 About Lord Shiva
भगवान शिव को कभी भी केतकी का फूल नहीं चढ़ाया जाता।

21 Interesting Facts About Lord Shiva


Fact 12 About Lord Shiva
महादेव के गले में जो साँप है, उसका नाम वासुकी है।

Fact 13 About Lord Shiva
महादेव ही एक ऐसे देव हैं जो मृगछाला पहनते हैं और तन पर भस्म लपेटते हैं

Fact 14 About Lord Shiva
समुद्र मंथन के समय भगवान शिव ने हलाहल विष पिया था, जिससे उनका कंठ नीला पड़ गया था। इसलिए शिव को 'नीलकंठ' भी कहा जाता है।

Fact 15 About Lord Shiva
किसी भी देवी-देवता की टूटी हुई मूर्ति की पूजा नहीं होती, पर शिवलिंग चाहे जितना भी टूट जाये, उसकी पूजा होती है

Fact 16 About Lord Shiva
भगवान शिव ही इस ब्रह्मांड में एक ऐसे देवता हैं, जिनके माता-पिता नहीं हैं। इसलिए इन्हें अनादि कहा गया है।

Fact 17 About Lord Shiva
भगवान शिव की एक बहन थी अमावरी। जिसे माता पार्वती की जिद्द पर स्वयं भोलेनाथ ने बनाया था।

Fact 18 About Lord Shiva
भगवान शिव पर कभी भी केतकी का फूल नहीं चढ़ाया जाता, क्यूँकि यह फूल ब्रह्माजी के झूठ का गवाह बना था।

Fact 19 About Lord Shiva
जिस बाघ की खाल को शिव धारण करते हैं, उस बाघ को महादेव ने स्वयं मारा था।

Fact 20 About Lord Shiva
भगवान शिव को संहार का देवता कहते हैं। इसीलिए यह सृष्टि हमेशा महादेव से प्रार्थना करती है कि हे भोलेनाथ! आपकी तीसरी आँख बंद ही रहे।

Fact 21 About Lord Shiva
महादेव ने तांडव करने के बाद सनकादि के लिए 14 बार डमरू बजाया था। जिससे माहेश्वर सूत्र यानि संस्कृत व्याकरण का आधार प्रकट हुआ था।

भगवान शिव के बारे में यह रोचक तथ्या कितना पसंद आया? हमें कमेंट्स में बताईये और पढ़ते रहिये हमारा ब्लॉग Silsila Zindagi Ka सिलसिला ज़िन्दगी का.

No comments

Advertisment