Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Independence Day 2021:भुआलछपरा ग्रामवासियों की आज़ादी के जश्न के इस जज़्बे को सलाम

 मुश्किलें क्या रोकेंगी हमारा रास्ता दिल में देशभक्ति का जज़्बात है। हालात क्या करेंगे हमारा जब हर कदम पर हम साथ है।। यूँ तो Independence...

 मुश्किलें क्या रोकेंगी हमारा रास्ता

दिल में देशभक्ति का जज़्बात है।

हालात क्या करेंगे हमारा

जब हर कदम पर हम साथ है।।

Independence Day 2021:भुआलछपरा ग्रामवासियों की आज़ादी के जश्न के इस जज़्बे को सलाम

यूँ तो Independence Day 2021 की बहुत सारी झलकियां और तस्वीरें आपने देख ली होंगी। अपने अंदाज़ में आज़ादी का जश्न भी माना लिया होगा आपने। Happy Independence Day से आपका मोबाइल भर गया होगा।

लेकिन आईये हम आपको दिखाते हैं एक तस्वीर, जो महज़ तस्वीर (2021 Flood Images)  ही नहीं, बल्कि आज़ादी के जश्न के रंगों में रंगी हुई एक ऐसी तस्वीर है जो देशभक्ति और देशप्रेम के जज़्बे को बयां करती है।

Independence Day 2021:भुआलछपरा ग्रामवासियों की आज़ादी के जश्न के इस जज़्बे को सलाम

उत्तरप्रदेश का एक जिला (UP Ballia Images) बलिया। और इस जिले में बहती गंगा (Ganga images) के इस पार बसे हुए गाँव भुआलछपरा और नौरंगा की यह तस्वीर है। जहाँ बाढ़ जैसी विकट आपदा का लोग सामना कर रहे हैं। खेत से लेकर खलिहान, घर से लेकर मकान सब पानी में डूब चुके हैं। पर यहाँ के लोगों और युवाओं की देशभक्ति के जज़्बात की धारा को यह आपदा नहीं रोक पाई।

श्री फेकू बाबा के प्रांगण में गाँव के लोगों ने झंडोतोलन किया और इस बात को साबित कर दिया की देशभक्ति और देशप्रेम (Deshprem) की रसधार से बढ़कर और कोई धार हो ही नहीं सकता।

Independence Day 2021:भुआलछपरा ग्रामवासियों की आज़ादी के जश्न के इस जज़्बे को सलाम

यहाँ के लोगों ने गंगा की बहती धारा के बीच तिरंगे (Indian Flag)  को आसमान में लहराकर आज़ादी के इस जश्न में चार चांद लगा दिया। जब आप यह तस्वीर (Indian Flag Image) देखेंगे तो देशभक्ति (Patrot) के इस जज़्बे को आप भी सलाम (Salute India) किये बिना नहीं रहेंगे।

बाढ़ की तस्वीरें भी देखिये

आईये अब हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसी तस्वीरें, जो बाढ़ (Flood 2021) जैसी आपदा का मंज़र पेश कर रही हैं। यहाँ बाढ़ (Flood Images Ballia)  किस साल आएगी, किसी को कुछ पता नहीं। पर इस साल इतनी तेजी से बढ़ी (UP Flood Images) गंगा की देखते-देखते रातों भुआलछपरा (Nauranga Flood) और नौरंगा गाँव में पहुँच गई।

Independence Day 2021:भुआलछपरा ग्रामवासियों की आज़ादी के जश्न के इस जज़्बे को सलाम


आज यहाँ के लोग हर तरफ से बाढ़ से घिरे हुए हैं। जिधर देखिये लबालब पानी भरा हुआ है। यहां  के कई घरों में भी पानी आ चुका है। पर यहां के लोगों ने हिम्मत नहीं हारी है। हौसला नहीं टूटा है इनका। यहां के लोग जीते हैं ऐसी ज़िन्दगी, जिस पर नाज़ करे ज़िन्दगी।

कब आज़ादी मिलेगी परेशानियों से? 

आज़ादी (Freedom) का जश्न तो यहां के लोगों ने ऐसा मनाया है, जो अद्वितीय है। बेमिसाल है। लेकिन आज आज़ादी के दिन यहां के लोग सरकार, मंत्री और विधायक से एक ही सवाल पूछ रहे हैं- हमें कब परेशानियों से आज़ादी मिलेगी? कब आज़ादी (Get Freedom) मिलेगी हमें हमारी समस्याओं से? कब आज़ादी पाएंगे हम अपनी गुलाम तक़दीर से? और कब तक जकड़ेंगे रहेंगे हम मुश्किलों, वादों और उम्मीदों की जंजीरों में? आलछपरा ग्रामवासियों की आज़ादी के जश्न के इस जज़्बे को सलाम" border="0" data-original-height="720" data-original-width="960" height="240" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh7CvqWNQZUv8Omluds_d-IcrPmHb4Ko3qlko9Egi4Q3a_NWuxsvGYN30bS4EXnK4tlu2qwA0LVwymvl5cYkcqdnAwObHCuo9sLVQS0p8wNI47dH4HjG9hzPkNuIJKVs3bptWG7cK2Ofqwa/w320-h240/FB_IMG_1629017614238.jpg" title="Independence Day 2021:भुआलछपरा ग्रामवासियों की आज़ादी के जश्न के इस जज़्बे को सलाम" width="320" />


चाहे जो भी हो। वतन (India) के इन वासियों के जज़्बे को www.silsilazindagika.in.net दिल से सलाम करता है और इन सभी पर नाज़ करता है।

तू ज़िन्दा है तो ज़िन्दगी की जीत में यकीन कर,

अगर है कही स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर।

हौसला रखना वतन के दीवानों। जीत जरूर मिलेगी। धन्यवाद! Happy Independence Day 2021

No comments

Advertisment