Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Welcome! आपका इंतज़ार कर रहा है मेरी 'मोहब्बत का बेडरूम'

 'Mohabbat Ka Bedroom' आपको पता है? मैंने अपनी 'यादों का बेडरूम' ( Mohabbat Ka Bedroom ) तैयार किया है। तैयार था पहले से ही,...

 'Mohabbat Ka Bedroom'

आपको पता है? मैंने अपनी 'यादों का बेडरूम' (Mohabbat Ka Bedroom) तैयार किया है। तैयार था पहले से ही, यूँ कहिए कि अब इसमें मैं रहने जा रहा हूँ। और हाँ! आप भी आ सकते हैं अपनी Stories, Love Stories, Shayari, Love Shayari आदि के साथ। तभी तो आपसे दिल से कह रहा हूँ- Welcome! आपका इंतज़ार कर रहा है मेरी 'मोहब्बत का बेडरूम'।

Welcome! आपका इंतज़ार कर रहा है मेरी 'मोहब्बत का बेडरूम'

Welcome To My Blog

सबसे पहले स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग 'सिलसिला ज़िन्दगी का' (Silsila Zindagi Ka) में। लेकिन इससे भी पहले मैं आपको दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आपने मेरे ब्लॉग को पढ़कर (Visit To Blog) और देखकर आपने मुझ पर अपना प्यार ही नहीं लुटाया है, बल्कि सच कहूँ तो आपने मुझ पर एहसान भी किया है।

आज भी यकीन नहीं आता कि हर दिन आप लोग 10 हजार की संख्या में मेरे ब्लॉग 'www.silsilazindagika.in.net' जो देखने लगे हैं।

हर सुबह मैं अपने ब्लॉग (Hindi Blog) को देखने के साथ ही आप सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ और सलाम करता हूँ। अगर आपका यही प्यार और साथ रहा तो एक दिन ऐसा भी आएगा जब मेरे ब्लॉग को India (Indian Bloggers) के टॉप 10 ब्लॉग्स ( Top 10 Blogs of India) की लिस्ट में जगह दी जाएगी। 

'मोहब्बत का बेडरूम' है तैयार, आईये आपका है इंतज़ार

मेरी 'मोहब्बत का बेडरूम' आपका इंतज़ार कर रहा है। खैर! आप आएंगे मुझे पता है। क्योंकि आज ही से इसमें एंट्री की शुरुवात हुई है। यकीन मानिए, ढ़ेरों बेडरूम आपने देखा होगा, हज़ारों बेडरूम में आप गए होंगे। पर मेरी 'Mohabbat Ka Bedroom' इस पूरी दुनिया का सबसे अलग और अनोखा बेडरूम है।

क्या है इस बेडरूम में?

अब आप सोच रहे होंगे कि मेरी मोहब्बत के बेडरूम में क्या-क्या है? तो चलिए बता देता हूँ। 

Welcome! आपका इंतज़ार कर रहा है मेरी 'मोहब्बत का बेडरूम'

1. धड़कता हुआ मेरा दिल

2. सपने देखती हुई मेरी आँखें

3. पलकों पर ख़्वाब

4. मन में उमंग

5. कई किताबें

6. एक डायरी

7. एक कलम

8. Love Stories

9. Shayari

10. Ghazals

11. Geet

12. Sangit

13. Nazm

14. और भी बहुत कुछ

मेरे कई दोस्तों ने मुझसे अपनी रचनाओं को ब्लॉग में जगह देने के लिए कहा। कई फोन और कॉल आये। मैंने सोचा और विचार किया। फिर यह फैसला लिया कि एक ऐसा बेडरूम तैयार करूंगा जहाँ हर कोई आ सके। बैठ सके। कुछ कह सके, लिख सके।

Welcome! आपका इंतज़ार कर रहा है मेरी 'मोहब्बत का बेडरूम'


तो कल से आप मेरे ब्लॉग (Blog And Bloggers) में कुछ मेहमानों के पोस्ट भी पढ़ने को मिलेंगे। अगर आप भी आना चाहते हैं, तो मेरी 'मोहब्बत का बेडरूम' आपका हार्दिक स्वागत करता है।

कुछ तराने लाईये, कुछ फ़साने लाईये

स्वागत है दीवानों, आप जरूर आईये।

पर जुनून के साथ, नए जोश के साथ। कुछ कर गुजरने की तमन्ना के साथ, कोई नया इतिहास लिख डालने के अरमान के साथ। आईये और समझिए मेरी 'Mohabbat Ka Bedroom' आपको आपकी नई ज़िन्दगी की शुरुवात करने का बड़ा मौका दे रहा है।

जीयो यारों! मरना तो एक दिन है ही। पर कुछ कर के, कुछ गढ़ के। तो आओ करेंगे, गढ़ेंगे। 

गुलाब का फूल लेकर आना, ज़रा सज-संवरकर आना। आने से पहले आईना देख लेना। अपने पहनावे पर भी नज़र डाल लेना। सब कुछ देखकर आना। क्यूँकि आप एंट्री करने वाले हो एक ऐसे बैडरूम में जहाँ सिर्फ मोहब्बत ही मोहब्बत है। तो आईये मेरी 'मोहब्बत का बेडरूम' तैयार है।

आपने साथ देने का वादा कर दिया, मैंने शुरुवात भी कर दिया।

जब मिज़ाज का अंदाज़ बदलने लगेगा

तो समझना 'Silsila Zindagi Ka' तेजी से चलने लगेगा।

तो चलता हूँ! इसी वादे के साथ, कि कल से मेरी मोहब्बत के बेडरूम की होगी शुरुवात। आओ जश्न मनाते हैं, ज़िंदगी को लंबी ज़िंदगी बनाते हैं।

मिलते हैं ना कल! पक्का! Bye यार! जरूर। और हाँ थोड़ी फुर्सत मिले तो इसे भी देख लेना- www.5minutesnews.com







No comments

Advertisment