Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

50 Hindi and English quotes of success

जीवन के हर मुश्किलों को भेद दो। मात दे दो हर उस बाधा को जो तुम्हारा मार्ग रोकती है। सोचो, (Positive Thinking) सकारात्मक सोचो। हर पल, हर घड़ी...

जीवन के हर मुश्किलों को भेद दो। मात दे दो हर उस बाधा को जो तुम्हारा मार्ग रोकती है। सोचो, (Positive Thinking) सकारात्मक सोचो। हर पल, हर घड़ी। 

एक-एक (use your time) पल गंवाने से बेहतर है, अपने आप को सुधारने में उस पल को लगाओ। आगे जाना है, और आगे जाना है, बहुत आगे जाना है, साबसे आगे जाना है, किसी और से नहीं...बल्कि खुद से आगे जाना है।



एक नया इतिहास (Create A History) बनाना है। एक नई कहानी लिखनी है। जीत की कहानी, अपनी तकदीर की (Story Of Luck) कहानी, अपनी ज़िंदगी (Story of life) की कहानी, अपनी कामयाबी की (Story of success) कहानी।

क्यों हार जाते हैं हम?

क्या आपने सोचा है कि टैलेंटेड लोग भी सब कुछ होते हुए अक्सर क्यों हार जाते हैं? क्यों आगे होकर भी पीछे रह जाते हैं? इसकी वज़ह सिर्फ और सिर्फ एक है- खुद पर विश्वास ना होना। छोटी सी मुश्किल परिस्थिति में घबरा जाना और डर जाना।

49 Success Quotes

इसी को दूर करना है। इसी से ऊपर उठना है। जो अपने अंदर के विश्वास को कभी डगमगाने नहीं देगा, उसकी जीत निश्चित है।

ओशो इसी डर के बारे में कहते हैं: "जब भी कभी तुम्हें डर लगे, तलाशने का प्रयास करो. और तुमको पीछे छिपी हुई मृत्यु मिलेगी. सभी भय मृत्यु के हैं. मृत्यु एकमात्र भय-स्रोत है"।

अपनी मंज़िल की डगर पर अनवरत चलते जाना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब आप आगे बढ़ते जाओगे तो अपने आप मंज़िल के करीब पाओगे। रुकने का नाम नहीं लो। थमने का सोचो भी मत। बस कभी कुछ लगे तो शांत हो जाओ: 

तलाशो मत, पूछो मत, ढूंढो मत, खटखटाओ मत, मांगो मत – शांत हो जाओ. तुम शांत हो जाओगे – वो आ जाएगा. तुम शांत हो जाओगे – उसे यहीं पाओगे. तुम शांत हो जाओगे तो अपने को उसके साथ झूलते हुए पाओगे.

आईये आज हम आपको सफलता के कुछ ऐसे सूत्र, ऐसे विचार आपके लिए लेकर आये हैं जो आपकी ज़िंदगी बदल देंगे।

ओशो की तरफ हम बढ़ते हैं और उनके कोट्स को देखते हैं तो हमे मालूम चलता है कि ओशो हमारी ज़िंदगी को हमसे मिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

ओशो हमारी पहचान हमसे कराने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम स्वयं ओशो बन सकते हैं और अपने अंदर की कमियों को तलाश कर, खुद की पहचान कर सकते हैं।

30 Life Changing Quotes Osho

तो आइए ज़िन्दगी बदलने वाले ओशो के 30 कोट्स (30 Life Changing Quotes Osho) हम जानते हैं।

यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है. हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है.

Nobody is here to fulfill your dream. Everybody is here to fulfill his own destiny, his own reality.

अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये.

If you wish to see the truth, then hold no opinion for or against.

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है.

When love and hate are both absent everything becomes clear and undisguised.

आप जितने लोगों को चाहें उतने लोगों को प्रेम कर सकते हैं- इसका ये मतलब नहीं है कि आप एक दिन दिवालिया हो जायेंगे, और कहेंगे,” अब मेरे पास प्रेम नहीं है”. जहाँ तक प्रेम का सवाल है आप दिवालिया नहीं हो सकते.

You can love as many people as you want – that does not mean one day you will go bankrupt, and you will have to declare, ‘Now I have no love.’ You cannot go bankrupt as far as love is concerned.

यदि आप एक दर्पण बन सकते हैं तो आप एक ध्यानी बन सकते हैं. ध्यान दर्पण में देखने की कला है. और अब, आपके अन्दर कोई विचार नहीं चलता इसलिए कोई व्याकुलता नहीं होती.

If you can become a mirror you have become a meditator. Meditation is nothing but skill in mirroring. And now, no word moves inside you so there is no distraction.

जिस दिन आप ने सोच लिया कि आपने ज्ञान पा लिया है, आपकी मृत्यु हो जाती है- क्योंकि अब ना कोई आश्चर्य होगा, ना कोई आनंद और ना कोई अचरज. अब आप एक मृत जीवन जियेंगे.

The day you think you know, your death has happened – because now there will be no wonder and no joy and no surprise. Now you will live a dead life.

जब मैं कहता हूँ कि आप देवी-देवता हैं तो मेरा मतलब होता है कि आप में अनंत संभावनाएं है , आपकी क्षमताएं अनंत हैं.

When I say that you are gods and goddesses I mean that your possibility is infinite, your potentiality is infinite.


No comments

Advertisment