Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

यह भी पढ़िए

latest

दोस्ती निभाने के 10 आसान उपाय|10 easy ways to maintain friendship

 How To maintain a Friendship? दोस्त और दोस्ती (Friend & Friendship) से बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं है। मिसाल है कि दोस्ती के बिना ज़िन्दग...

 How To maintain a Friendship?

दोस्त और दोस्ती (Friend & Friendship) से बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं है। मिसाल है कि दोस्ती के बिना ज़िन्दगी अधूरी है और दोस्त के बिना ज़िन्दगी उदास है। क्योंकि दोस्त नहीं है पास, तो चेहरा नहीं उदास है। पर हम दोस्ती तो कर लेते हैं पर दोस्ती कैसे निभाते हैं। यह तो हम जानते ही नहीं हैं। तो आइए आज हम आपको बताते हैं दोस्ती निभाने के 10 आसान उपाय।


दोस्ती निभाने के 10 आसान उपाय|10 easy ways to maintain friendship

अपने प्यार को ऐसे करें इम्प्रेस

दोस्ती निभाने के 10 आसान उपाय|10 easy ways to maintain friendship - Part 1

1) अपने दोस्त के साथ वैसे ही निर्मल रहें, जैसे की गंगा निर्मल हैं।

2) अपने दोस्त की हर जरूरत पर उसके साथ खड़ा रहें।

3) अपने दोस्त के ना सिर्फ सुख में, बल्कि दुख में भी उसका साथ दें।

4) दोस्ती निभाने का सबसे बड़ा तरीका की दोस्त एक-दूसरे को भगवान मानें।

5) अपने दोस्त का हमेशा हौसला बढ़ाएँ।

6) अपने दोस्त को इस बात का एहसास दिलाएं की वह उसके साथ हर कदम पर खड़ा है।

7) अपने दोस्त के अंदर हर बात में एक नया विश्वास भरें।

8) अपने दोस्त को हमेशा हर अच्छे काम के लिए मोटिवेट करें

9) अपने दोस्त से कहें कि तेरी मंज़िल में ही मेरी मंज़िल है

10) अपने दोस्त के सपने पूरा करने में उसका भरपूर सहयोग दें

Subscribe My Youtube Channel: https://youtu.be/H0lrxtrrj84

              हमारे Youtube Channel से जुड़िये

दोस्ती निभाने के 10 आसान उपाय|10 easy ways to maintain friendship - Part 2

1) अपनी दोस्ती और दोस्त के प्रति हमेशा ईमानदारी दिखाएं

2) अपने दोस्त के प्रति हर काम में वफादार रहें।

3) अपने दोस्त से कभी भी किसी बात को लेकर झूठ ना बोलें

4) अपने दोस्त को हमेशा सही राह दिखाएं

5) अपने दोस्त को हर बात में प्रोत्साहित करें कि उसमें औरों से कुछ अलग बात है

6) अपने दोस्त को उसके करियर के बारे में हमेशा याद दिलाते रहें

7) अगर दोस्त कुछ गलत करता है तो दूसरे दोस्त का डांटना और नाराज़ होना लाजिमी बनता है

8) अपने दोस्त से हमेशा बोलें की वह सबसे अलग सोचता है, सबसे अलग करता है

9) अपने दोस्त का सिर्फ दोस्त ही नहीं, बल्कि हमसफर भी बनें

10) अपने दिल की हर बात अपने दोस्त के साथ शेयर करें

निष्कर्ष- Conclusion

दोस्त के साथ दोस्ती ऐसे ही निभाते रहिये, हर हाल में मुस्कुराते रहिये। अपने दोस्त के सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा उसका हौसला बढाईये। लेकिन सबसे पहली बात यह कि दोस्ती निभाना सीखिए। मुझे उम्मीद है कि दोस्ती निभाने में ये 10 उपाय कारगर साबित होंगे। मिलते हैं नए पोस्ट के साथ जल्द ही।


Give Answers Of these Question Which is based on Friendship.

आपके जीवन में कोई आपका वफ़ादार दोस्त है?

A. हाँ

B. नहीं

आपके लिए दोस्त बड़ा है या गर्लफ्रेंड?


No comments

Advertisment