Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

यह भी पढ़िए

latest

True Love Story: एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था

  Welcome to " www.silsilzindagika.in.net " आज मुझे एक ' True Love Story ' याद आ गई। मैंने सोचा यह Love story अपनी websit...

 Welcome to "www.silsilzindagika.in.net"

True Love Story: एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था


आज मुझे एक 'True Love Story' याद आ गई। मैंने सोचा यह Love story अपनी website 'सिलसिला ज़िंदगी का' के माध्यम से आपको बता देता हूँ।

100 Best Facebook & Whatsapp status

हालांकि यह True Love Story 2015 की है और एक ऐसे बन्दे की जिसका दिल इतना टूटा था की आज भी उसके चेहरे को याद करके मैं यही सोचता हूँ, क्या आज तक उसका दिल जुड़ पाया होगा या नहीं!

सन 2015... Diwali 2015 पर मैं मुंबई से अपने Hometown जा रहा था। Chhath Festival नज़दीक होने के कारण ट्रेन में टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो रहा था।

AC coach का टिकट ढूंढते-ढूंढते बात Sleepar Coach पर आकर ख़तम हुई। खैर सुकून यही था की 30 घंटे का यह सफर AC Birth में ना सही, स्लीपर डिब्बा में ही काट जाएगा।

Andheri To Lokmanya Tilask Terminus मैं रात 10 बजे पहुँचता हूँ। लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बाहर चाय कॉफी (Tea shop Kurla) की दुकाने हैं। वहाँ जाकर मैं एक कप चाय पीता हूँ।

चाय पीने के बाद मैं जाकर ट्रेन (Indian Railway) में बैठता हूँ। लोगों की भीड़ बहुत थी। एक बर्थडे पर 2 लोग। जैसे तैसे लोग अपने घर पहुँच जाना चाहते थे।

मुझे Upperbirth मिला था और मेरी दुसरी तरफ के अपरबर्थ पर एक 18 साल का लड़का पहले से बैठा था और मैंने देखा वह रो रहा है।

मैं समझ नहीं पा रहा था की उसको क्या हुआ?

पहले तो मैंने उसे काफी देर तक देखा और तब भी उसका रोना बंद ना हुआ तो मैंने उससे पूछा-- क्या हुआ भाई? रो क्यों रहे हो? पहले तो वह कुछ ना बोला।

लेकिन बार-बार पूछने पर उसने अपनी Love story सुनाना शुरुआत कर दिया।

अंजलि नाम की लड़की से प्यार करता था। वह भी उसे बहुत प्यार करती थी। पर अचानक एक दिन उसने किसी और के साथ देखा और जब उसने अपने बॉयफ्रेंड के सामने मुझे कहा की मैं तुम्हें जानती नहीं, पहचानती नहीं तो जैसे मुझे झटका लगा। और इसके बाद उसने मीरा नंबर भी ब्लॉक कर दिया। 

इसलिए मैं ना सिर्फ उसे छोड़कर, बल्कि यह शहर भी छोड़कर जा रहा हूँ। जिसके लिए इस शहर में था, अब वो तो मुझे ठुकरा दी। अब इस शहर में रहने का कोइ मतलब नहीं, कोइ मक़सद नहीं।

तभी उस लड़के के मोबाइल पर गाना बजता hai- Jita Tha Jiske liye

Jiske liye marta tha

Ek aisi ladki thi

Jisse main pyar karta tha.

उसने अपना mobile off किया और सो गया। मैं भी सोचकर सोचने लगा और आँख बंद करते ही मुझे भी यही गाना सुनाई देने लगा-

'एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था



1 comment

Advertisment