Motivational Poem: एक दिन जरुर होगा नया सवेरा
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

Motivational Poem: एक दिन जरुर होगा नया सवेरा

Welcome to my Blog Silsila Zinagi Ka 

आज हम आपके लिए लेकर आये हैं Motivational Poem: एक दिन जरुर होगा नया सवेरा

हर किसी के लिए ज़िंदगी में Motivation की बहुत जरूरत होती है. अगर आपके अंदर Motivation है तो आपको कोई तोड़ ही नहीं सकता है. 

हम हमेशा आपके लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आये है

Motivational Poem: एक दिन जरुर होगा नया सवेरा


Motivational Poem: एक दिन जरुर होगा नया सवेरा  

हौसला रखो तक़दीर बदलने का 

जज़्बा रखो काँटों पर चलने का|

एक दिन जरुर होगा नया सवेरा 

अफ़सोस ना करो सूरज ढलने का| 


जो गया उसका कोई गिला नहीं

जो नहीं था मेरा मुझे वो मिला नहीं|

पतझड़ के बाद ही बहार आता है 

कौन कहता है सहरा में फूल खिला नहीं| 


Must Read: Real Story of A Girl

खुद में सबसे अलग बात रखो

वक़्त झुका ना सके ऐसे जज़्बात रखो|

आंधियां आयेंगी आती हैं हमेशा 

पर अपना हौसला अपने साथ रखो|

Must Read: New Trick of success

अपने विश्वास से नया विश्वास लिखो 

अपनी उम्मीद से नया आस लिखो|

बदल जायेगा हर मंज़र एक दिन 

दिल से ऐसा एक ऐसा इतिहास लिखो|

Must Read: 2024 Best Hindi Quotes

एक दिन जरुर आयेगा खुशियों का पैगाम

एक दिन जरुर ढलेगी यह ग़म की शाम|

एक दिन जरुर बदलेगी हवा 

एक दिन सबकी जुबां पर होगा तुम्हारा नाम|

Must Reas: Challenge Shayari Hindi

सबसे अलग अपना अंदाज़ रखो 

सब नाज़ करें ऐसी परवाज रखो|

कल जरुर होगा बेहतरीन कुछ 

बस हिम्मत अपने अंदर आज रखो|

Conclusion  

कैसा लगा आपको यह पोस्ट? 

Motivational Poem: एक दिन जरुर होगा नया सवेरा कमेन्ट में 

                जरुर बताईये और पढ़ते रहिये हमारा ब्लॉग www.silsilazindagika.in.net
 


Post a Comment

1 Comments