Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

यह भी पढ़िए

latest

Navratri 2023: जानिए गज पर माता के आगमन का फल राजेश चतुर्वेदी जी से

Navratri 2023: या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः शारदीय नवरात्रि शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू ...

Navratri 2023:

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

Navratri 2023: जानिए गज पर माता के आगमन का फल


शारदीय नवरात्रि शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होकर नवमी तिथि तक माँ के अलग - अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस वर्ष नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रही है और इसका समापन 24 अक्टूबर को होगा, वही नवमी 23 अक्टूबर 2023 को पड़ने वाली है।


माँ का आगमन होता है धरती पर

जिस तरह सावन मास में भोले बाबा का आगमन अपने भक्तों के कल्याण के लिए धरती पर होता है, उसी प्रकार माता रानी भी नवरात्रि के दिनों में अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए धरती पर आती हैं। यूँ तो नवरात्रि के पूरे नौ के नौ दिन विशेष हैं, लेकिन अष्टमी और नवमी का दिन बेहद ख़ास होता है।


माँ अपने भक्तों का कल्याण करने आती हैं

नवरात्रि के आते ही भक्त जान उत्सुकता से माता रानी के आगमन और उनके स्वागत की तैयारी करने लगते हैं। माता रानी भी अपने भक्तों को सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान करने के लिए धरती की ओर प्रस्थान करती हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करने उनके घर आती हैं। और यह सच है कि माता रानी का आगमन होते ही भक्तों की हर मनोकामना अवश्य पूर्ण हो जाती है।

क्यों मनाई जाती है नवरात्रि?

क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि महापर्व क्यों मनाया जाता है? धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता रानी ने राक्षसों के राजा महिषासुर से अनवरत नौ दिनों तक युद्ध किया था और उसका संहार कर बुराई पर जीत हासिल की थी।

इसीलिए नवरात्रि का यह त्यौहार कुल नौ दिन मनाया जाता है।


Navratri 2023 Nine Days With date | नवरात्रि के नौ दिन

___________________

प्रतिपदा | रविवार | 15.10.2023

माता शैलपुत्री का आगमन

_____________________


___________________

द्वितीया | सोमवार | 16. 10.2023

माता ब्राह्मचारिणी का आगमन

_____________________


___________________

तृतीया | मंगलवार | 17.10.2023

माता चंद्रघंटा का आगमन

_____________________


___________________

चतुर्थी | बुधवार | 18.10.2023

माता कूष्मांडा का आगमन

_____________________


___________________

पंचमी | गुरूवार | 19.10.2023

स्कंद माता का आगमन 

________________________


___________________

 छठा | शुक्रवार | 20.10.2023

कात्यायनी माँ का आगमन 

_________________________


___________________

सप्तमी | शनिवार | 21.10.2023

कालरात्रि माँ का आगमन 

_________________________



___________________

अष्टमी | रविवार | 22.10.2023

महागौरी माँ का आगमन 

_________________________


___________________

 नवमी | सोमवार | 23.10.2023

सिद्धिदात्री माँ का आगमन 

_________________________



___________________

 दशमी | मंगलवार | 24.10.2023

 विजयदशमी महोत्सव

______________________


शशि सूर्ये गजारुढ़े, शनिभौमे तुरंगमे

गुरौ शुके च दोलायां, बद्धे नौका प्रक्रीतीदा।। 


गजे चा चलदा देवी छत्रभंगस्तुरंगमे। 

नौकायां सर्वसिद्धि: स्यात दोलायां मरणं धुरुवम।। 


कैसे हो रहा है माता रानी का आगमन? 

यूँ तो हर वर्ष माता रानी का आगमन अलग - अलग वाहन से होता है, जिनके अलग - अलग फल भी होता है। उसी तरह इस शारदीय नवरात्रि 2023 में देवी माँ का आगमन गज यानी हाथी पर होने जा रहा है। ऐसी मान्यता है की जब - जब माता रानी हाथी पर सवार होकर आती हैं, आगमन शुभ फलदायी होता है। अतः 2023 शारदीय नवरात्रि में माता रानी का आगमन भक्तों के लिए शुभ फलदायी होने वाला है।  


दुर्गा सप्तश्ती में इस बात का वर्णन है की जो भी व्यक्ति नवरात्रि के पावन दिनों में माँ भगवती का पूजा, अराधना, पाठ करता या कराता है, उसकी सारी मनौकामनाएँ पूर्ण हो जाती हैं। 


घर बैठे करायें पूजा पाठ 

अगर इस नवरात्रि आप घर बैठे ही माता रानी का पूजा कराना चाहते हैं तो आचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी जी से संपर्क करें। इसके लिए आपको अपना गोत्र और नाम भेजना होगा। या वीडियो कॉल के जरिये भी स्वयं संकल्प करा सकते हैं। राजेश चतुर्वेदी जी की विद्वानों की टीम द्वारा आपका पूजा पाठ कराया जायेगा तथा इस पूजा का प्रसाद आपको कुरियर के द्वारा भेज दिया जायेगा।  


नवरात्रि पाठ के लिए संपर्क करें :

आचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी जी 

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ( वाराणसी) 


WhatsApp No: 9554671601, 7985958845


ऑनलाइन दक्षिणा हेतु: 

राजेश कुमार चौबे

इंडियन बैंक

खाता संख्या: 50247885434

IFSC: IDIB 000V510


Silsila Zindagi Ka Wishing You A Happy Navratri 2023


नवरात्रि की अन्य जानकारी के लिए पढ़ते रहिये सिलसिला जिंदगी का.




2 comments

  1. जय माता रानी,,मां दुर्गा आप सभी की मनोकामना पूरी करें 💐💐💐💐♥️♥️♥️

    ReplyDelete

Advertisment