Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

10 Dangerous roads of India: भारत की 10 खतरनाक सड़कें, जहाँ गुज़रते समय चाहिए किस्मत का साथ

  इस दुनिया में खतरनाक सड़कों की बात की जाएं तो भारत की सड़कों का ज़िक्र सबसे पहले जरूर आता है। क्योंकि ये सच है की देश में कई ऐसी सड़कें हैं ज...

 इस दुनिया में खतरनाक सड़कों की बात की जाएं तो भारत की सड़कों का ज़िक्र सबसे पहले जरूर आता है। क्योंकि ये सच है की देश में कई ऐसी सड़कें हैं जिन पर ड्राइव करना हर किसी के बस की बात नहीं है। एक्सपर्ट ड्राइवर भी इन पर ड्राइव करते हुए सोचने लगते हैं।



 एक तरफ पहाड़, हसींवादियाँ तो दूसरी तरफ गहरी खाई। एक छोटी सी गलती भी बड़े से नुकसान की ओर लेकर चली जायेगी। कुछ सड़कें तो इतनी खतरनाक हैं की इन सड़कों पर पहुँचते ही यात्री अपनी आँखें बंद कर लेते हैं। तो आज Silsila Zindagi Ka आपको बताने जा रहा है 10 Dangerous roads of India: भारत की 10 खतरनाक सड़कें, जहाँ गुज़रते समय चाहिए किस्मत का साथ:


24 घंटे में आपका जीवन बदल जायेगा


जोजी ला पास

10 Dangerous roads of India: भारत की 10 खतरनाक सड़कें, जहाँ गुज़रते समय चाहिए किस्मत का साथ
Image Credit: NBT


3,538 मीटर की ऊंचाई पर स्थित जोजी ला पास (दर्रा) भारत की खतरनाक सड़कों में से एक है। यहाँ सी सावधानी हटी की नीचे आने में पल भर भी नहीं लगेगा। जोजी ला लास NH-1 पर हिमालय का पश्चिमी भाग है, जो श्रीनगर और लेह के बीच स्थित है। यह दर्रा लद्दाख और कश्मीर को जोड़ता है। यह काफी कठिन भौगोलिक क्षेत्र में स्थित है, जहां तापमान शून्य से -45°C नीचे तक चला जाता है।


किश्तवाड़-कैलाश रोड

10 Dangerous roads of India: भारत की 10 खतरनाक सड़कें, जहाँ गुज़रते समय चाहिए किस्मत का साथ
Image Credit: NBT


यह सड़क नेशनल हाईवे 244 का हिस्सा है, जो चिनाब (Chenab) नदी के साथ चलती है। यह दुनिया में सबसे खतरनाक मानी जाने वाली सड़कों में से एक है। हालांकि इस रास्ते से गर्मियों के सीजन में बहुत सारे पर्यटक रोमांच के लिए इस खतरनाक सड़क को देखने और वाहन चलाने के लिए आते हैं। यह सड़क चिनाब से करीब एक हजार फुट से ज्यादा ऊंचाई पर है। ऐसे में यहां से जब वाहन गुजरते हैं तो यात्री आंखें बंद कर लेते हैं।


चांग ला पास

10 Dangerous roads of India: भारत की 10 खतरनाक सड़कें, जहाँ गुज़रते समय चाहिए किस्मत का साथ
Image Credit: NBT


चांग ला पास (Chang La pass) लद्दाख को तिब्बत से जोड़ता है। इस सड़क से गुजरते हुए ड्राइवरों की घिग्घी बंधी रहती है। चांग ला पूरे साल बर्फ से ढंका रहता है। यहां जा रहे हों तो मेडिकल किट और गर्म कपड़े जरूर लेकर जाएं, क्योंकि चांग ला के मौसम का कोई ठिकाना नहीं। मौसम के अलावा इस सड़क की उंचाई भी इसे खतरनाक बनाती है। इसकी अनुमानित ऊंचाई लगभग 17,585 फीट है।

खारदुंग ला पास

10 Dangerous roads of India: भारत की 10 खतरनाक सड़कें, जहाँ गुज़रते समय चाहिए किस्मत का साथ
Image Credit: NBT


यह पास सिल्क रूट (Silk Route) का हिस्सा है और भारत को चीन से जोड़ता है। खतरनाक मोड़ों वाली इस सड़क पर आर्मी (Army) की कड़ी निगरानी रहती है। यहां गाड़ी चलाते हुए अच्छे-अच्छे ड्राइवरों के पसीने छूट जाते हैं। खारदुंग ला पास में आप नुब्रा वैली से एंट्री करते हैं। यह सड़क अक्टूबर से मई तक बंद रहती है। यह दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड्स में के एक है और इसकी अनुमानित ऊंचाई लगभग 18,379 फीट है।

किन्नौर कल्पा रोड

10 Dangerous roads of India: भारत की 10 खतरनाक सड़कें, जहाँ गुज़रते समय चाहिए किस्मत का साथ
Image Credit: NBT


हिमाचल प्रदेश के किन्नौर को कल्पा से जोड़ने वाले इस हाईवे को आप ‘नर्क का हाईवे’ भी कह सकते हैं। यह सड़क पहाड़ को काटकर बनाई गई है, और इस पर चलते हुए खाई और खतरनाक सुरंगें मिलना आम बात है। यह भारत को तिब्बत से जोड़ने वाली सड़क एनएच -05 का हिस्सा है। इस सड़क से होकर ही सेना अपना साजो-सामान चाइना बॉर्डर तक ले जाती है। भारी बर्फबारी में यह सड़क बंद रहती है।

नाथू ला पास

10 Dangerous roads of India: भारत की 10 खतरनाक सड़कें, जहाँ गुज़रते समय चाहिए किस्मत का साथ
Image Credit: NBT


नाथू ला पास (Nathu La pass) भारत के सिक्किम और दक्षिण तिब्बत में चुम्बी घाटी को जोड़ता है। इसे दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड (world's highest motorable road) माना जाता है। यह भारत और चीन के बीच तीन ओपन ट्रेडिंग बॉर्डर पोस्ट्स में से एक है। इस सड़क पर ड्राइव करना काफी खतरनाक है। यह पास प्राचीन सिल्क रूट (Silk route) की एक शाखा का हिस्सा रहा है।

माथेरान-नेरल रोड

10 Dangerous roads of India: भारत की 10 खतरनाक सड़कें, जहाँ गुज़रते समय चाहिए किस्मत का साथ
Image Credit: NBT


यह सड़क महाराष्ट्र में माथेरान और नेरल को जोड़ती है। सर्पीले आकार की इस सड़क पर ड्राइव करते हुए कलेजा मुंह को आ जाता है। यूं तो यह सड़क मक्खन की तरह स्मूद है, लेकिन इतनी संकरी है की आप गाड़ी की स्पीड नहीं बढ़ा सकते। पहाड़ियों से घिरा माथेरान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है। यहां के घने जंगलों में तेंदुए, हिरण, मालाबार जायंट गिलहरी, लोमड़ी, जंगली सूअर, मोंगोज और लंगूर जैसे जानवर पाए जाते हैं।

थ्री लेवल जिगजैग रोड, सिक्किम
10 Dangerous roads of India: भारत की 10 खतरनाक सड़कें, जहाँ गुज़रते समय चाहिए किस्मत का साथ
Image Credit: NBT


पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में मौजूद यह सड़क काफी घुमावदार है, जो इसे काफी खतरनाक भी बनाता है। यह सड़क समुद्र तल से 11,200 फीट की ऊंचाई से होकर गुजरती है। इस रोड पर चलते हुए आपको बेहद ही खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे। हालांकि यहां कि खूबसूरती देखते हुए अपनी निगाहें सड़क पर टिका कर रखना बेहद जरूरी होता है, वर्ना कभी दुर्घटना हो सकती है। इस पर ड्राइव करना बच्चों का खेल नहीं है।


लेह-मनाली हाईवे, रोहतांग पास
10 Dangerous roads of India: भारत की 10 खतरनाक सड़कें, जहाँ गुज़रते समय चाहिए किस्मत का साथ
Image Credit: NBT

हिमाचल प्रदेश और लद्दाख को जोड़ने वाले इस पास को रोहतांग पास या दर्रा (Rohtang Pass) के नाम से जाना जाता है। इस सड़क पर चलते हुए आपके धैर्य की बड़ी परीक्षा होती है क्योंकि इस सड़क पर हमेशा ही जाम लगा रहता है, और आप कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ते हैं। बर्फबारी के मौसम में तो इस रोड पर दुर्घटनाएं होना आम बात है। इस हाईवे के दोनों तरफ से पहाड़ हैं। बर्फबारी के बाद इस सड़क पर यात्रा करना ज्यादा खतरनाक हो जाता है।

कोली हिल्स रोड, तमिलनाडु

10 Dangerous roads of India: भारत की 10 खतरनाक सड़कें, जहाँ गुज़रते समय चाहिए किस्मत का साथ
Image Credit: NBT

तमिलनाडु के नमक्कल जिले में स्थित कोली हिल्स एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destination) है। यहां मौजूद एक पहाड़ी सड़क कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है। इस रास्ते पर लगातार 70 हेयरपिन मोड़ हैं, जिसके कारण यह बाइकर्स के बीच काफी फेमस है। कोली हिल्स के नाम का शाब्दिक अर्थ 'मौत का पहाड़’ है। इसपर मौजूद खराब पैच और पॉट होल्स राइडिंग को काफी तनावपूर्ण बनाते हैं। यह स्थान काफी खूबसूरत है, लेकिन जरा सी लापरवाही से जान जा सकती है।








No comments

Advertisment