सावन 2025: इस सावन पंडित राजेश चतुर्वेदीजी से कराईये पूजन एवं रुद्राभिषेक
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

सावन 2025: इस सावन पंडित राजेश चतुर्वेदीजी से कराईये पूजन एवं रुद्राभिषेक


🕉️

Shiv Puja, Rudrabhishek & Sawan Somvar Vrat Details..Sawan 2025

सावन 2025: इस सावन पंडित राजेश चतुर्वेदीजी से कराईये पूजन एवं रुद्राभिषेक


हर-हर महादेव
ॐ त्र्यंबकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥

🔱 सावन मास का महत्व

सावन मास भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना गया है। इस महीने में भक्तगण उपवास, रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और महामृत्युंजय मंत्रों से भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं। सावन का वातावरण, वर्षा, हरियाली और शुद्धता – सभी कुछ शिव भक्ति में रंग जाता है।

सावन 2025: इस सावन पंडित राजेश चतुर्वेदीजी से कराईये पूजन एवं रुद्राभिषेक


🙏 विशेष रुद्राभिषेक एवं पूजन – आचार्य पं. राजेश चतुर्वेदी जी के सानिध्य में

इस वर्ष सावन की शुरुआत 11 जुलाई 2025, शुक्रवार से हो रही है। पहला सावन सोमवार 14 जुलाई 2025 को पड़ेगा, जो त्रियोगिक योग के साथ विशेष फलदायी रहेगा।
सावन 2025: इस सावन पंडित राजेश चतुर्वेदीजी से कराईये पूजन एवं रुद्राभिषेक


आचार्य पं. राजेश चतुर्वेदी 'काशीपुरी' द्वारा रुद्राभिषेक, आयुर्वेदिक सुगंधी अभिषेक एवं शिव पूजा विशेष विधि से की जाएगी।

📞 संपर्क:
9554671601
7985958845

📅 सावन 2025 के सोमवार व्रत की तिथियाँ

📌 क्रम 🗓️ तिथि 📆 दिन
पहला 14 जुलाई 2025 सोमवार
दूसरा 21 जुलाई 2025 सोमवार
तीसरा 28 जुलाई 2025 सोमवार
चौथा 4 अगस्त 2025 सोमवार

🌺 सावन मास के अन्य व्रत एवं त्योहार (2025)

📆 तिथि 🌿 पर्व/व्रत 🕉️ दिन
15 जुलाईमंगला गौरी व्रतमंगलवार
16 जुलाईसंकष्टी चतुर्थीबुधवार
17 जुलाईकामिका एकादशीगुरुवार
21 जुलाईअमावस्या / कामदा अमावस्यासोमवार
22 जुलाईभौम प्रदोषमंगलवार
23 जुलाईमासिक शिवरात्रिबुधवार
24 जुलाईअमावस्यागुरुवार
27 जुलाईहरियाली तीजरविवार
29 जुलाईतुलसी पंचमीमंगलवार
31 जुलाईश्री वासुदेव तुलसी विवाहगुरुवार
5 अगस्तभाद्रपद कृष्ण एकादशीमंगलवार
6 अगस्तपुत्रदा एकादशीबुधवार
9 अगस्तरक्षाबंधन (श्रावणी पूर्णिमा)शनिवार

🔮 इस सावन क्या करें?

सावन 2025: इस सावन पंडित राजेश चतुर्वेदीजी से कराईये पूजन एवं रुद्राभिषेक


  • "ॐ नमः शिवाय" का रोज़ 108 बार जाप करें।
  • प्रत्येक सोमवार को व्रत रखें और शिव कथा पढ़ें।
  • बेलपत्र, आक, धतूरा, जल, दूध से शिवलिंग अभिषेक करें।
  • रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जाप किसी योग्य आचार्य से कराएं।
  • संयम, उपवास, ध्यान और दान पर बल दें।

🌟क्यों विशेष है 14 जुलाई 2025 का पहला सावन सोमवार?

सावन 2025: इस सावन पंडित राजेश चतुर्वेदीजी से कराईये पूजन एवं रुद्राभिषेक


  • यह दिन त्रियोगिक योग से युक्त होगा।
  • मृत्तिका से स्वयम्भू शिवलिंग पूजन की परंपरा।
  • विशेष रूप से रुद्राष्टाध्यायी, आयुर्वेदिक सुगंधी अभिषेक, सप्तविष्णु वनस्पति से पूजन।

📞 संपर्क करें – रुद्राभिषेक, पूजन या जानकारी हेतु

आचार्य पं. राजेश चतुर्वेदी 'काशीपुरी'
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी (उ.प्र.)

📱 WhatsApp / Call:
9554671601, 7985958845

Post a Comment

0 Comments