रावण से सीख लेने वाले 10 ज्ञान जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

रावण से सीख लेने वाले 10 ज्ञान जो आपकी जिंदगी बदल देंगे

 ये बात तो सभी जानते हैं की रावण अत्याचारी, दुराचारी और पापी था। लेकिन क्या आप जानते हैं की रावण विद्वान था, प्रकांड पंडित था। उसने हमें बहुत कुछ ऐसा सिखाया है, जिन सीखों को सीखकर अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

रावण से सीख लेने वाले 10 ज्ञान जो आपकी जिंदगी बदल देंगे


10 Knowledge You can Learn from Ravan

यहां हम आपको बता रहे हैं वो रावण के 10 ज्ञान जो आपके बहुत काम आयेंगे।

रावण के 10 अनमोल सीख!

1. जीवन में कितनी भी मुसीबत सामने आ जाएं, इंसान को हार नहीं माननी चाहिए।

2. अपने देश और कुल का मान बढ़ाने के लिए हर जंग लड़नी चाहिये।

3. जीना चाहिए तो शान से और मरना भी चाहिए तो शान से।

4. अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहना चाहिए।

5. अपने उद्देश्य के लिए कभी डिगना नहीं चाहिए और हमें भी रावण की तरह अपने लक्ष्य के लिए निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए।

6. अपने नेतृत्व में रावण की तरह ही समृद्ध और शक्तिशाली होना चाहिए। प्रयोजन और नियोजन बनाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

7. दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए।

8. जो ठान लिया उसे पूरा करना चाहिए। जैसा की एक बार को रावण ठान लेता था, उसे पूरा करके ही दम लेता था।

9. रावण बेहतरीन वादक था। इसलिए इससे यह सीख मिलती है की जीवन में कला और रचनात्मक होना चाहिए।

10. रावण वेद पुराण का ज्ञाता था। इसलिए इससे यह सीख मिलती है की इंसान को ज्ञानी होना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments