GoodBye 2025: शानदार शायरी के साथ कहें इस साल को अलविदा
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

GoodBye 2025: शानदार शायरी के साथ कहें इस साल को अलविदा

 2025 हमारी ज़िंदगी से जाने वाला है। इस वर्ष में ना जाने कितनी यादें हमारे मन और मस्तिष्क पर घूमती रहेंगी और इस साल की याद दिलाती रहेंगी, तो कई यादें लेकर नया साल 2026 आ रहा है। जहां हम गुजरते साल 2025 को अलविदा कहने जा रहे हैं तो आते साल को HAPPY NEW YEAR 2026 कहने के लिए उत्सुक हैं।

GoodBye 2025: शानदार शायरी के साथ कहें इस साल को अलविदा


Hello 2026 : अनमोल वचन

जाते बरस को विदा कहने का वक्त है और 2026 को स्वागत करने का वक्त। तो आपका अपना पसंदीदा और No.1 Blog - सिलसिला ज़िंदगी का . तो चलिए पुराने वर्ष को अलविदा कहते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं कुछ बेहतरीन शायरी के साथ.

_____________

  2025 यादें शायरी

_____________
शायरी 1
---------------- 
गुज़रते हुए लम्हे बहुत याद आयेंगे. 
कभी चेहरे पर मुस्कान लायेंगे तो कभी रुलायेंगे 

____________2026 शायरी ____________
शायरी 2 
---------------
ऐ नए वर्ष! 
तू ऐसा उमंग लेकर आना, 
कि सबके दिल में 
खुशियों के रंग भर जाना!

----------------------Happy New Year 2026 शायरी --------------------
शायरी 3 
--------------
ये जो नया साल आ रहा है, 
अपने संग हज़ारों खुशियाँ ला रहा है|
देखो इन प्यारे लम्हों को, 
उमंगो की सौगात बरसा रहा है||

-------------------Year 2025 Shayari ______________
शायरी 4
_______________
गुजरने वाले साल, 
तुझे दिल से सलाम है|
आने वाले साल, 
तेरा दिल से एहतराम है||

_______________Memorable Shayari 2026 -------------------
शायरी 5 
-------------------

--------------------Motivational Shayari 2026-------------------
शायरी 6 
-------------------

______________2025 & 2026 शायरी____________________
शायरी 7 
______________

जहां रंग बदलती दुनिया में, 
साल बदलने वाला है. 
आओ मिलकर स्वागत करें, 
2026 आने वाला है. 

________________2026 Shayari_______________________
शायरी 8 
_____________
यादों के लम्हे गुज़र जायेंगे, 
लेकिन तुम आगे बढ़ते रहना. 
नए साल के साथ, 
हमेशा कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहना.
______________
शायरी 9  
 _____________
उठना होगा, चलना होगा. 
नव वर्ष के साथ खुद को बदलना होगा. 

_______________
शायरी 10 
_______________
गुज़रते लम्हों के साथ. 
चलो करते हैं एक नई शुरुवात. 
कुछ ऐसा कर गुज़रें नए साल में, 
ज़माना कहे क्या है बात. 

_______________
शायरी 11 
_______________
थमना नहीं है, रुकना नहीं है. 
नए साल 2025 में रुकना है. 

_______________
शायरी 12 
_______________
नए साल में यही हो इरादा. 
की पूरे हो सपने पूरा हो वादा 
_________________

________________Welcome 2026 Shayari_______________________
___________
शायरी 13 
___________
नए साल में कुछ ख़ास लिखना है. 
हाँ, नई उमंग के संग नया इतिहास लिखना है. 
___________
शायरी 14 
___________
सपनों की सौगात, 
खुशियों की नई शुरुवात.
नए साल के साथ, 
नई बात.
____________
शायरी 15
___________
हैप्पी New Year 2026, 
में ऐसा कुछ कर गुज़रना है. 
जहां ज़माना करे साला, 
इस तरह खुद को बदलना है. 

____________
शायरी 16 
___________
हर दिल उमंग से जगमगाए, 
हर चेहरे पर मुस्कान छाये.
मिटे नफरतों का सागर, 
खुशियों से मन का समंदर भर जाए.

_______________
शायरी 17 
_______________
जहां मिले खुशियों का खजाना. 
ऐ नए वर्ष! 
सबके लिए कुछ नया लेकर आना. 

______________
शायरी 18
_____________
चलो मिलकर जश्न मनाते है. 
नए साल को यादगार बनाते है. 
-------------------
शायरी 19  
_____________
हर दिल में खुशियों के दीये जलाना. 
ऐ 2026! कुछ नया लेकर आना. 
आना हम तुम्हारे स्वागत के लिए तैयार हैं, 
तुमसे मिलने के लिए दिल बेकरार है. 

_____________
शायरी 20 
____________
पुराने वर्ष को अलविदा, 
नए वर्ष का स्वागत करते हैं. 
कालो अपनों के साथ, 
new year 2026 का जश्न मनाते हैं.

_________________
शायरी 21 
________________
नए वर्ष के रंग में, अपनों के संग में
ऐसा जश्न मनाएंगे. 
इस नए वर्ष को यादगार बनायेंगे. 

Conclusion 
तो ये थी Happy New Year 2026 की कुछ शानदार शायरी. किसी लगी हमारी शायरी आप हमें कमेन्ट में जरुर बताएं और पढ़ते रहिये हमारा ब्लॉग Silsila Zindagi Ka!

Post a Comment

0 Comments