आदित्य अश्क़ की कलम से कुछ पंक्तियाँ
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

आदित्य अश्क़ की कलम से कुछ पंक्तियाँ

आज फिर तेरा दीदार हुआ
आज फिर तेरी आँखों में काजल था
आज फिर तेरी यादें तड़पाएंगीं मुझे
आज फिर मुझे मरना पडेगा
कितना अजीब है ये दिल
किसी को अपना सब कुछ सौंप देता है
वगैर ये परवाह किये कि
छीन लेगी ये सुकूं भी जो हासिल है
तोड़ देगी दिल कई टुकड़ों में
जीने की चाह लिए रोज़ मरना पड़ेगा
अगर मोहब्बत दर्द की बुनियाद है
तो मेरा ग़म इस पे खड़ी हवेली है
हमारी तमाम आंसू बेबसी कैद है इसमें
दुनिया समझती है हमारी शोहरत हो गयी
लेकिन सच तो बस इतना है
इस बड़ी हवेली की बिस्तर पर
तुम्हारी यादों के चादर ओढ़े हुए
रोज़ एक बार मरता हूँ.
"आदित्य कुमार अश्क़"

Post a Comment

0 Comments