ज़िंदगी को ज़िंदगी से मिलाने का जी करता है.
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

ज़िंदगी को ज़िंदगी से मिलाने का जी करता है.

Heart Touching Lines



एक  कहानी  जो  वर्षों  से  इस  दिल में छुपाये बैठा हूँ
आज  उस  कहानी   को   सुनाने   का  जी   करता  है
मुस्कुरा कर भी  जिस  मुस्कान  को  छुपाये  बैठा  हूँ
आज उस मुस्कान  को  मुस्कुराने  का  जी  करता है

जो उदास हैं  अलफ़ाज़  मेरे, जो  रूठा   है  अंदाज़ मेरा
उस अंदाज़ को अपने अंदाज़ से मनाने का जी करता है
जो ज़िंदगी, ज़िंदगी से बेदख़ल हुई थी एक ज़िंदगी के लिए
आज उस ज़िंदगी को ज़िंदगी से मिलाने  का जी करता है

जिसमें टूटकर बिखर गए, बिखर कर भी जिसमें निखर गए
आज उस वक़्त को जी भर कर गले लगाने का जी करता है
जिसमें एहसास ऐतबार का था, जो प्यारा नगमा प्यार का था
आज उस नगमे को फिर से गुनगुनाने का जी करता है

जिसको कभी छोड़ आये थे, खुद के हाथों से तोड़ आये थे
फिर से उस टूटे हुए आशियाँ में  लौट आने का जी करता है.

COPYRIGHT@ANIL PANDEY






Post a Comment

0 Comments