Heart Touching Lines

एक कहानी जो वर्षों से इस दिल में छुपाये बैठा हूँ
आज उस कहानी को सुनाने का जी करता है
मुस्कुरा कर भी जिस मुस्कान को छुपाये बैठा हूँ
आज उस मुस्कान को मुस्कुराने का जी करता है
जो उदास हैं अलफ़ाज़ मेरे, जो रूठा है अंदाज़ मेरा
उस अंदाज़ को अपने अंदाज़ से मनाने का जी करता है
जो ज़िंदगी, ज़िंदगी से बेदख़ल हुई थी एक ज़िंदगी के लिए
आज उस ज़िंदगी को ज़िंदगी से मिलाने का जी करता है
जिसमें टूटकर बिखर गए, बिखर कर भी जिसमें निखर गए
आज उस वक़्त को जी भर कर गले लगाने का जी करता है
जिसमें एहसास ऐतबार का था, जो प्यारा नगमा प्यार का था
आज उस नगमे को फिर से गुनगुनाने का जी करता है
जिसको कभी छोड़ आये थे, खुद के हाथों से तोड़ आये थे
फिर से उस टूटे हुए आशियाँ में लौट आने का जी करता है.
COPYRIGHT@ANIL PANDEY

एक कहानी जो वर्षों से इस दिल में छुपाये बैठा हूँ
आज उस कहानी को सुनाने का जी करता है
मुस्कुरा कर भी जिस मुस्कान को छुपाये बैठा हूँ
आज उस मुस्कान को मुस्कुराने का जी करता है
जो उदास हैं अलफ़ाज़ मेरे, जो रूठा है अंदाज़ मेरा
उस अंदाज़ को अपने अंदाज़ से मनाने का जी करता है
जो ज़िंदगी, ज़िंदगी से बेदख़ल हुई थी एक ज़िंदगी के लिए
आज उस ज़िंदगी को ज़िंदगी से मिलाने का जी करता है
जिसमें टूटकर बिखर गए, बिखर कर भी जिसमें निखर गए
आज उस वक़्त को जी भर कर गले लगाने का जी करता है
जिसमें एहसास ऐतबार का था, जो प्यारा नगमा प्यार का था
आज उस नगमे को फिर से गुनगुनाने का जी करता है
जिसको कभी छोड़ आये थे, खुद के हाथों से तोड़ आये थे
फिर से उस टूटे हुए आशियाँ में लौट आने का जी करता है.
COPYRIGHT@ANIL PANDEY
0 Comments