इस लिंक में 10 सवाल हैं, अगर आप जीनियस हैं तो कमेन्ट बॉक्स में ज़वाब दीजिये,वर्ना आगे भेजिए

Trending

6/recent/ticker-posts

Ads by Google

इस लिंक में 10 सवाल हैं, अगर आप जीनियस हैं तो कमेन्ट बॉक्स में ज़वाब दीजिये,वर्ना आगे भेजिए






क्या आपको पता है? आप कितने जीनियस हैं? क्या आपको पता है? आप कितने इंटेलिजेंट हैं?
अगर नहीं तो, आज हम आपको बताएँगे आप कितने तेज़ हैं? कभी-कभी ऐसा लगता है कि हमें सारी चीजों की जानकारी है. और इसी भ्रम में हम जीते रहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं होता. दिनचर्या की देखा-सुनी में ही कई चीज़ें ऐसी होती हैं , जिसका हमें पता नहीं होता. 
हो सके मेरी बात सुनकर आपको गुस्सा आ रहा हो मुझ पर. लेकिन ये सच है. और सच कैसे हैं, आईये मैं आपको बताता हूँ.
दरअसल, आज आपकी बुद्धि का परीक्षण होगा. आपने कितनी पढ़ाई की है, आप कितना जानते हैं  और  आपको कितना ज्ञान है? ये बात सिर्फ मुझे ही पता नहीं चलेगी, बल्कि आज आपको आपके बारे में भी पता चल जाएगा.
मैं आपसे 10  सवाल पूछूंगा. उसका ज़वाब आपको कमेन्ट बॉक्स में देना है. साथ ही साथ इस लिंक को आपो आगे भी भेजना है, ताकि और लोगों के बारे में भी पता चल जाए कि वो कितने जीनियस हैं. तो चलिए शुरू करते हैं. 

1. मोबाईल को हिन्दी में क्या कहते हैं?


2. 2G, 3G, 4G में G का मतलब क्या है?


3. दुनिया कहाँ ख़त्म होती है? यानि दुनिया का अंतिम क्षोर कहाँ है ?

4. रेल के पीछे X क्यों लिखा होता है?


5. भारत में पहला आधार  कार्ड किसका बना था?


6. कौन सा फल एक दिन में पक जाता  है?


7. AK-47 का पूरा नाम क्या है?


8. सेल्फी को हिन्दी में क्या कहते हैं?


9. भारत का नक्शा किस व्यक्ति ने बनाया था?


10. और आख़िरी सवाल-: 

       ( 4-4-4-4+4÷4×4÷4-4×4-2= ?)

तो दोस्तों!! ये थें आपके लिए 10 सवाल. आपके ज़वाब का हम इंतज़ार करेंगें. आप अपना ज़वाब कमेन्ट बॉक्स में ज़रूर दीजिये.

**************************************




Post a Comment

0 Comments