प्यार ये भी तो है ?

Trending

6/recent/ticker-posts

Ads by Google

प्यार ये भी तो है ?



जो दिल में है जुबां पे ला ना सके
जो कहना चाहे वो बता  ना सके।
उसका ऑनलाइन होने का
दिन भर इंतजार करें
ना देख जिसको तड़पें
दिल को बेकरार करें।

उसके हर पोस्ट को लाइक करें
कभी कभी मासूम शिकायत करें।
प्रोफइल को घंटों ताकते रहना
ज़ूम कर चेहरा निहारते  रहना।

गुड मॉर्निंग जब वेरी वेरी
गुड मॉर्निंग में बदल जाए
साधारण गुड नाईट जब
हैव ए स्वीट नाईट में बदल जाए।

उसकी साधारण सी बातें भी
जब बहुत खास लगने लगे
वो बहुत दूर रहकर भी
जब पास लगने लगे।

प्रोफइल बदलने के लिए जब
बेस्ट फोटो चूज करना पड़े
उससे बात करने के लिए
रोज नए तरीके यूज़ करना पड़े।

उसके बिजी रहने से जब
दिल घबराने लगे
बात बात पे वो यूँ ही
याद आने लगे।

धीरे धीरे पलकों पे जब
आंसुओं का डेरा होने लगे
रोज कई ख्वाबों के साथ
जब सवेरा होने लगे
उस नादान को कैसे बताएं
प्यार ये भी तो है।।

           "आदित्य कुमार अश्क"

Post a Comment

3 Comments