अब तो मेरा हिसाब कर दे
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

अब तो मेरा हिसाब कर दे

ख्वाहिशें रेत की तरह मुट्ठी  से फिसल  रही हैं
रोज़ दिल से कई दर्द भरी आहें निकल रही हैं
इसको आग़ाज़ कहूँ या अंज़ाम समझ नहीं आता
ना निशाना बदल रहा है ना निगाहें बदल रही हैं
कर दे बेरंगत मेरा हर वज़ूद 
या फिर कोई नया ख़्वाब भर दे
थक गया हूँ ज़िन्दगी
अब तो मेरा हिसाब कर दे ।

चलता हूँ रस्तों पे पूछता हूँ सफ़र कहां है
रहता हूँ आशियाँ में पूछता हूँ घर कहां है
ना वो महफिलें-शाम ना वो रौनके सुबह है
मिलता था सुकूं जिसमें वो पहर कहां है
जकड़ा हूँ वर्षों से ग़ुलामी की जंजीरों में
अब तो मुझे आज़ाद कर दे
थक गया हूँ ज़िन्दगी
अब तो मेरा हिसाब कर दे।


Post a Comment

0 Comments