मेरी निग़ाहों को अब भी तुम्हारा इंतज़ार है
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

मेरी निग़ाहों को अब भी तुम्हारा इंतज़ार है

मेरी निगाहों को अब भी तुम्हारा इंतज़ार है 

आओगे  लौटकर फिर से  मुझे  ऐतबार है ।

तुम  बिन  मेरी अब हर ख़्वाहिश अधूरी है 

तुम  बिन  अधूरा  हूँ  मैं और दर्द हज़ार हैं ।।


तुम नहीं ज़िन्दगी में तो फिर क्या रह जाएगा  

टूटे  हुए  दिल का सिर्फ आशियाँ रह जाएगा । 

ज़िन्दगी  हो  कर  भी  ये  ज़िन्दगी  ना रहेगी 

ख़ुद  से  ही  ख़ुद  का  फ़ासला  रह  जाएगा ।।


टूटा हुआ दिल है और अश्क़ों का पैमाना है 

ऐ ज़िन्दगी! बता  कि  अब  कहाँ  जाना  है । 

पाने  की  तलाश  में  खोते   ही   गये   हैं  

ना अब मरने का और ना जीने का बहाना है ।।

Post a Comment

0 Comments