बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर आ रहा है एक सुपरहिट गाना
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर आ रहा है एक सुपरहिट गाना

आज भी कई लोग बेटियों को गर्भ में ही हत्या कर देते हैं। आज भी अधिकांश लोग बेटियों को बोझ समझते हैं। इसलिए कई लोग अपने बेटी की गर्भ में ही हत्या कर देते हैं।


लेकिन शायद ऐसे लोग इस बात को भूल जाते हैं कि आज के ज़माने में लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। 
आज हर क्षेत्र में लड़कियाँ अपने नाम, परिवार और देश का परचम लहरा रही हैं। गोल्ड मैडल जीत कर ला रही हैं। आज तो लड़कियाँ वो कर गुज़र जाती हैं, जो शायद लड़के भी ना कर पाएं।

सरकार द्वारा "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान ज़ारी किया गया है। 
इसी अभियान को मद्देनज़र रखते हुए YCC ENTERTAINMENT के बैनर तले एक गाना बनाया जा रहा है जिसका नाम है "काहें बेटी के मुवावेलु"।
यह गाना जल्द ही आपके सामने होगा। इस मधुर गाने के गीतकार और संगीतकार "मनीष श्रीवास्तव"हैं। वही इसके प्रोड्यूसर "अनिल पाण्डेय" है और इसके निर्देशन का कार्यभार "दुर्गराज आलोक दर्शी" हैं।
इस बेहद ख़ूबसूरत गाने की रिकॉर्डिंग ज़ल्द ही होने जा रही है और यह गाना अतिशीघ्र ही आपके सामने होगा।

इससे पहले भी YCC ENTERTAINMENT के बैनर तले एक से बढ़कर एक अच्छे गाने बनाये जा चुके हैं और इस बार भी यह गाना आपके दिल को छू जाएगा।

मनीष श्रीवास्तव द्वारा लिखा गया इस गाने का एक -एक शब्द कमाल के हैं। 

Post a Comment

0 Comments