LOVE OF PATNA
पटना ने मुझे मुझे बहुत प्यार दिया है
मेरी वास्तविक ज़िन्दगी की शुरुवात
इसी शहर से हुई थी।
आज मैं काफी समय बाद जैसे ही
पटना पहुँचा।
खुशी से झूम उठा।
बहुत सारी बीती बातें याद आ गईं।
मेरा कॉलेज
वो गल्ली जिसमें मेरा कमरा था।
और हाँ, वो भी याद आ गई
मेरी मोहब्बत!
जिसे पटना ने दिया था।
मोहब्बत की याद आते ही
मैं थोड़ा उदास हो गया।
क्योंकि सब कुछ तो है यहाँ वैसे ही
लेकिन मेरी मोहब्बत अब इस शहर
में नहीं है।
यानि "पटना का प्यार"
अब पटना में नहीं है।
No comments:
Post a Comment