आसमाँ को भी ज़मीं पर उतार लाओगे||Motivational Ghazal
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

आसमाँ को भी ज़मीं पर उतार लाओगे||Motivational Ghazal

        SILSILA ZINDAGI KA

YOU ARE THE CREATOR OF YOUR OWN DESTINY

RECOGNIZE YOUSELF


जिस  दिन  ख़ुद  पर यकीं हो गया तुम्हें
फिर  जहाँ   चाहते हो वहाँ यार जाओगे
ख़ुद को जान लोगे, मन में ठान लोगे तो
आसमाँ  को भी ज़मीं पर उतार लाओगे

YOU ARE THE BEST IN THIS WORLD

तुम्हारे साथ जब  जुनून और  हौसला होगा
हर गल्ली में तुम्हारे क़दमों का  निशां होगा
ज़माना   तुम्हारे   नाम  का   गीत   गायेगा
एक  दिन  तू  हार  कर  भी  जीत  जाएगा

ख़ुद को  तैयार कर, ख़ुद  को  पहचान   कर
पर्वत की भी  नज़रें उठें, ऐसी तू  उड़ान  भर
कर   दे  रोशन वउसे जो अँधेरा भरा मंज़र है
कर दे फिर से ज़िन्दा  उसे  जो ज़मीं बंज़र है

YOU ARE THE CREATOR OF YOUR OWN DESTINY

ख़ुद को पहचान तू ही सिकन्दर है
हर   कला    छुपी    तेरे  अंदर  है
हर  हालात  से टकराना सीख लो
हर   दौर  में  मुस्कुराना  सीख लो

YOU ARE A GREAT PERSON

देखना उस दिन तुम चाँद के पार जाओगे
ख़ुद  को जान लोगे, मन में ठान लोगे तो
आसमाँ  को  भी ज़मीं पर उतार लाओगे

जिस दिन ख़ुद पर यकीं हो गया तुम्हें
फिर जहाँ चाहते हो वहाँ यार जाओगे

सिलसिला ज़िन्दगी का आपका चलता रहे।
इसके लिए ऐसी ही कुछ बेहतरीन रचनाएं आपके लिए ले कर आऊँगा।





Post a Comment

0 Comments