Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

यह भी पढ़िए

latest

वो जो बॉर्डर पे हमारी सुरक्षा के लिए खड़े हैं उनके लिए HAPPY DIWALI

सबसे पहले HAPPY DIWALI देश ज़वानों को जो रात-दिन बॉर्डर पर इसलिये खड़े रहते हैं, ताकि हम हर FESTIVAL को खुशी-खुशी CELEBRATE कर सकें और चै...

सबसे पहले HAPPY DIWALI देश ज़वानों को जो रात-दिन बॉर्डर पर इसलिये खड़े रहते हैं, ताकि हम हर FESTIVAL को खुशी-खुशी CELEBRATE कर सकें और चैन की नींद सो सकें। 

मेरे और मेरे ब्लॉग "सिलसिला ज़िन्दगी का" की तरफ़ से WISH YOU A HAPPY DIWALI TO ALL OF YOU.


जब भी दिवाली आती है मैं दीप तो जलाता ही हूँ अपने घर में, लेकिन मैं दिल से यही दुआ करता हूँ कि हर घर में दीप जले, हर घर में दिवाली मनाई जाए।
हर चेहरे पर मुस्कान हो और हर लब पर एक ही बात हो- WISH YOU A HAPPY DIWALI.

मैं यही दुआ करता हूँ कि साल में एक बार आने वाली दिवाली हर दिन आये। हर घर जगमगाये। हर आंगन रोशन हो। सबका सुखी तन-मन हो।

माना कि यह दिवाली रोज़-रोज़ नहीं आती, पर हर रोज़ खुश रहने की सौगात ज़रूर दे जाती है। 
आज के दिन उदास ना होना, निराश होना। रखना ना कोई शिक़वे गिले, लगा लेना गले जो दुश्मन भी मिले। 
हंसकर बोलना, चलो तुम्हारे घर भी एक दीप जलाते हैं। 
आओ मेरे यार! साथ मिलकर दिवाली मनाते हैं।


यह दिवाली है अधर्म पर धर्म के विजय की। यह दिवाली है हिंसा पर अहिंसा की जीत की। यह दिवाली है सदाचार की, प्यार की। खुशियों के संसार की।

चलो एक वादा करते हैं कि इस दिवाली दीप जलाने के साथ-साथ अपने जीवन को भी अंधेरे से उजाले की तरफ लेकर जाएंगे और इस दिवाली के अवसर पर अपने अंदर के रावण को मारेंगे और विजय का पताका लहरायेंगे।

सिलसिला ज़िन्दगी का (SILSILA ZINDAGI KA) आपका आगे बढ़ता रहे। इसी के साथ HAPPY DIWALI

No comments

Advertisment