Propose Day 2019: Starting Of Valentine's Day/Best Wishes Quotes/Hindi Quotes/Love Shayari/इस Propose Day पर इस तरह कीजिये अपने प्यार ...
Propose Day 2019: Starting Of Valentine's Day/Best Wishes Quotes/Hindi Quotes/Love Shayari/इस Propose Day पर इस तरह कीजिये अपने प्यार का इज़हार/
Happy Propose Day 2019
![]() |
Happy Propose Day 2019 |
किसी के इंतज़ार का मौसम आ गया है
दिल के बहार का मौसम आ गया है।
मन बेवज़ह बहका जा रहा है हर पल
लगता है प्यार का मौसम आ गया है।।
मेरी हर खुशी में तुम ही शामिल हो
मेरी ज़िन्दगी में तुम ही शामिल हो।
तुम से ही मेरी दुनिया रौनक हो
तुम ही मेरी आशिक़ी में शामिल हो।।
Starting Of Valentine's Day
Propose Day और Rose Day के साथ Valentine Day का बहार शुरू हो चुका है। यह वो मौसम है जो सबके दिल में बहार भर जाता है। February ऐसा महीना है, जिसका इंतज़ार हर प्रेमी को होता है। आशिक़ाना महीना है, दीवानों का महीना है, परवानों का महीना है। इस महीने में हर प्रेमी अपने चाहने वाले को Valentine भेंट करना चाहता है। यह प्यार का मौसम है, दिल-ए-बहार का मौसम है। चाहत और ऐतबार का मौसम है।
![]() |
Hindi Shayari |
Valentine Day की शुरुवात हो चुकी है। आप भी अपने प्यार को एक नया रंग दीजिये और इस Valentine को स्पेशल बनाने की तैयारी कर लीजिए।
Happy Propose Day 2019: Best Wishes Quotes
Propose Day Quote1
ज़िन्दगी प्यार के बिना अधूरी लगती है, ज़िन्दगी मेरे यार के बिना अधूरी रहती है।
Propose Day Quote2
मेरी जिंदगी की सारी नुमाइशें तुम से हैं, मेरे ख़्वाब और सारी ख़्वाहिशें तुम से हैं।
Propose Day Quote3
मेरे दिल की दुनिया तुम से ही रौनक है, सोचता हूँ अगर तुम ना रहो तो क्या रहा जाएगा?
Propose Day Quote4
तुम सा Valentine कोई नहीं मेरे लिए, तुम मुझे मिले ये ख़ुदा का रहम है।
Propose Day Quote5
तुम सा कोई हसीं, तुम सा कोई प्यारा नहीं, जो है मुझे लगता है तुम से ही है।
Propose Day Quote6
इन आँखों में तुम बस गए हो शायद, तभी ये आँखें कोई और ख़्वाब नहीं देखती हैं।
Propose Day Quote 7
आँखों ने तुमसे प्यार का इज़हार किया था, आँखों ने ही तुम्हारा इंतज़ार किया था।
ज़िन्दगी प्यार के बिना अधूरी लगती है, ज़िन्दगी मेरे यार के बिना अधूरी रहती है।
Propose Day Quote2
मेरी जिंदगी की सारी नुमाइशें तुम से हैं, मेरे ख़्वाब और सारी ख़्वाहिशें तुम से हैं।
Propose Day Quote3
मेरे दिल की दुनिया तुम से ही रौनक है, सोचता हूँ अगर तुम ना रहो तो क्या रहा जाएगा?
Propose Day Quote4
तुम सा Valentine कोई नहीं मेरे लिए, तुम मुझे मिले ये ख़ुदा का रहम है।
Propose Day Quote5
तुम सा कोई हसीं, तुम सा कोई प्यारा नहीं, जो है मुझे लगता है तुम से ही है।
Propose Day Quote6
इन आँखों में तुम बस गए हो शायद, तभी ये आँखें कोई और ख़्वाब नहीं देखती हैं।
Propose Day Quote 7
आँखों ने तुमसे प्यार का इज़हार किया था, आँखों ने ही तुम्हारा इंतज़ार किया था।
Happy Propose Day 2019- Hindi Shayari
ऐ मेरे दिल! उसे सम्भाल कर रखना
जिसे ख़ुदा ने फुर्सत में बनाया है।
उसके लबों पर कभी उदासी ना देना
जिसे तुमने बड़ी मुश्किल से पाया है।।
मेरे प्यार की हर कहानी तुम से है
मेरे ऐतबार की हर कहानी तुम से है।
मेरी दिल का जहाँ तुम से है
मेरी बहार के हर कहानी तुम से है।
दोस्तों! ये थे Hindi Quotes, Hiindi Shayari, Valentine Day Quotes, तो हिचकिचाइए मत। भेज दीजिये ये सुंदर Shayari और Quotes अपने प्यार को और कीजिये शानदार तरीके से और कीजिये Propose और Celebrate कीजिये Propose Day 2019 को।
Very NYC...HAPPY PROPOSE DAY TO ALL OF YOU
ReplyDelete