My Life Diary: मेरी यादों का कारवां
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

My Life Diary: मेरी यादों का कारवां

My Life Diary: मेरी यादों का कारवां 

सफ़र ज़िंदगी का 

आज मुझे अपने जीवन की वो तस्वीरें नज़र आईं, जिनमें ना जाने मेरी कितनी यादें जुडी हुई हैं| My Life Diary: मेरी यादों का कारवां भी कुछ अलग और अज़ीब रहा है| आज जैसे ही मेरी ज़िंदगी की तस्वीरें मुझे नज़र आईं मेरे चेहरे पर मुस्कान दौड़ गयी. और मुझे लगा (My Life Diary: मेरी यादों का कारवां ) मुझे लगा इन्हें भी मुझे अपने ब्लॉग में जगह देनी चाहिए|

My Life Diary: मेरी यादों का कारवां 



नए कमरों में अब चीज़ें पुरानी कौन रखता है 
परिंदों के लिए सहरों में पानी अब कौन रखता है 
हम तो हैं कि गिरते हुए दीवारों को थामे रहें वर्ना 
सलीकों से बुजुर्गों की निशानी अब कौन रखता है|


2015 
ये भी पढ़ें: मेरे दिल में बसी हैं मेरे गाँव की यादें 
अब कहाँ हूँ कहाँ नहीं हूँ मैं 
जिस जगह हूँ वहाँ नहीं हूँ मैं 
कौन आवाज़ दे रहा है मुझे 
कोई कह दे यहाँ नहीं हूँ मैं 




बचपन की ख़्वाहिशें आज भी ख़त लिखती हैं मुझे,
पर शायद वो बेख़बर इस बात से हैं कि अब मेरी ज़िंदगी 
उस पते पर नहीं मिलती|


मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों में ढ़लते सूरज को 
दीदार करती मेरी आँखें 



प्रेम का एक रंग यह भी 


समंदर की लहरों पर नज़र 


ज़िंदगी का एक सुनहरा मौसम 



कुछ बदलाव की तरफ 



नेतागिरी भी कुछ यूं 


हीरोगिरी की कोशिश, लेकिन आती नहीं 


अपने ख़्वाबों की दुनिया में 


शहर में शहर को देखती आँखें 


आराम के मूड में 


गाँव के दोस्तों के साथ 


लोनावला- 2018 


बात और मुलाक़ात भी ज़रूरी है जनाब 


शूटिंग का जोश 


गाँव की सड़क पर 


गाँव के खेत से गुज़रते हुए गाँव वाले अंदाज़ में 


कुछ ऐसे ही 



शूटिंग टाइम 

दोस्तों ! यह थी  My Life Diary: मेरी यादों का कारवां की कुछ तस्वीरें. अभी बहुत तस्वीरें है लेकिन एक पोस्ट में डालना संभव नहीं है.
अगर आपके पास भी आपकी यादों से जुड़ी कुछ तस्वीरें हैं तो आप हमें भेजिए| और जुड़े रहिये हमारे ब्लॉग"सिलसिला ज़िन्दगी से"| ज़ल्द ही मिलते हैं नए पोस्ट के साथ| 

Post a Comment

0 Comments