Farmer Of India : मेहनती होते हैं, जज्बाती होते हैं, अपने दम पर बंज़र ज़मीं पर भी हरियाली लाने का जिगरा रखते हैं. अपने खून प सीने से खे...
Farmer Of India: मेहनती होते हैं, जज्बाती होते हैं, अपने दम पर बंज़र ज़मीं पर भी हरियाली लाने का जिगरा रखते हैं. अपने खून प
सीने से खेतों को सींचते हैं किसान (Farmer Of India).
लेकिन ज़रा सोचिये, जब हम किसी चीज़ को पाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हों और अचानक सब कुछ पल भर में बिखर जाए, सब कुछ बर्बाद हो जाए पलक झपकते ही, तो क्या गुज़रता है हम पर?
Yeh Bhi Padhen: EOS 5D MarkIV
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर भी यहीं बयाँ कर रही है. एक बुड्ढी औरत (Farmer Of India) अपने बर्बाद हुए फसल के पास बैठकर आंसू बहा रही है. दर्द है, आँखें आंसूओं से भरी हुई हैं, लेकिन किसको सुनाये? कौन सुनेगा?
Yeh Bhi Padhen: Hiranandani Powai
किसने पतली सी सुई को खंजर बना दिया
किसने खुशनुमा माहौल को दर्दनाक मंज़र बना दिया|
अभी तो ज़मीं झूम रही थी, आसमां गा रहा था
अचानक हरी-भरे खेतों को किसने बंजर बना दिया?
हर किसान, (Farmer Of India) जो दर्द हजारों दर्द सहता है...कहता किसी से नहीं . अपनी औकात से ज़्यादा बोझ लेकर अपने कंधे पर चलता है, दर्द होता है, पर कहता किसी से नहीं. तमाम मुश्किलें सहते हुए आगे बढ़ता है, पर कहता किसी से नहीं. क्योंकि उसे भरोसा है खुद पर. उसे विश्वास है खुद की मेहनत पर.
लेकिन एक किसान भी इंसान ही होता है और जब दर्द Pain Of A Farmer असहनीय हो जाता है, हद से गुजरने लगता है तो वो अपने आंसूओं को नहीं रोक पाता है. तस्वीर यहीं बयाँ कर रही है.
निगाहें तरस रहीं थी किसान Farmer की हरे-भरे खेतों को देखने के लिए, फसलों को झूमते हुए दीदार करने के लिए.....लेकिन अचानक सब कुछ, सब कुछ पल भर में बिखर गया.
हिन्दी ख़बरें पढ़ें: 5Minute News
कितने ज़माने गुज़र जाते हैं सपनों को पूरा करने में. एक खुशी पाने के लिए कितने दर्द उठाने पड़ते हैं और अचानक...
जो आप तस्वीर देख रहें हैं, बेहद ही मार्मिक है. बेहद ही दर्द भरी है. रुलाने वाली है. आँखों में आंसू ला देने वाली है. Silsila Zindagi Ka ऊपर वाले से प्रार्थना करता है कि किसानों की मेहनत में चार चाँद लगाए, उन्हें तोड़े नहीं, जोड़े.
मिलते हैं अगले पोस्ट के साथ, जुड़े रहिये हमारे संग.
No comments